जामताड़ा:
कृषि कानून के विरोध में आहूत भारत बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयला ढुलाई का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। बंद समर्थकों ने सुबह से ही गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे को जाम कर दिया है। जिसकी वजह से देवघर जिला स्थित चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक कोयले की धुलाई पूरी तरह से ठप हो गई है। ट्रांसपोर्टिंग बंद होने के कारण करोड़ों रुपए के कारोबार का कोलियरी को नुकसान हुआ है। वही जामताड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सोमवार की बंदी में न सिर्फ जामताड़ा के व्यवसायियों का बल्कि चितरा कोलियरी को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। कोलियरी में ढुलाई का काम बंद होने के कारण जुलाई से जुड़े मजदूर, ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर, खलासी सब का कामकाज प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर रविवार को बंद होता ही है तो सोमवार को बंदी का बोझ डालने का क्या औचित्य है।
Comments are closed.