JAMSHEDPUR – MANGO DIMNA ROAD में कैंडल मार्च निकाल दी शहीद जवानों-किसानों को श्रद्धांजलि

देश का जवान शहीद हो रहा है, किसान मारे जा रहें हैं, सरकार को कोई परवाह नही: भगवान सिंह

235

JAMSHEDPUR

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 5 जवानों व उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर किसान आंदोलन एकजुटता मंच व मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने कैंडल मार्च निकाल भावभीनी श्रधांजलि देते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध हल्ला बोला।
मंगलवार को मानगो खुदीराम बोस चौक से मानगो डिमना रोड में मार्च में शामिल अंदिलंकारियो ने जय जवान जय किसान के नारे लगाये और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा देश का जवान शहीद हो रहा है, किसान मारे जा रहें हैं, सरकार को इस बात की कोई परवाह नही है। झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान व पांच-सदस्यीय कमिटी के प्रमुख सरदार शैलेन्द्र सिंह, झारखण्ड प्रतिनिधि बोर्ड के प्रमुख गुरचरण सिंह बिल्ला, बलजीत सिंह व भारतीय जन मोर्चा के कुलविंदर सिंह पन्नू ने कैंडल मार्च में शामिल होकर सरकार को किसान विरोधी व जवानों की जान से खेलने वाली बताया। किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सुमित रॉय ने भी सरकार के विरुद्ध नारे लगाये। सरदार शैलेन्द्र सिंह ने कहा यह उद्योगपतियों की सरकार है जवानों-किसानों की शहादत से इन्हें कोई फर्क नही पड़ता।
गुरचरण सिंह बिल्ला ने कहा कि देश को अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है। जवानों की शहादत को सदियों तक लोग याद रखेंगे। उनकी बहादुरी आने वाली कई पीढि़यों को प्रेरणा देगीं। कैण्डल मार्च में जनता के अलावा मुख्यरूप से जसवंत सिंह जस्सू, गौतम बोस, बिंदा सोरेन, मांझी बाबा, मोहम्मद जान, फैय्याज आलम, मोहम्मद अब्दुल्लाह, अरुण यादव, सिया शरण शर्मा, सुशांत सरकार, चंदना बनर्जी, विष्णु देव गिरी, कमलजीत सिंह, परमजीत सिंह काले, सुखवंत सिंह, सुखविंदर सिंह, चमकौर सिंह, गुरविंदर सिंह सिद्धू सहित बड़ी संख्या अन्य प्रदर्शनकारी शामिल हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More