Jamshedpur Business News :क्रोमा का नया फेस्टिव सीज़न कैम्पेन शुरू

94

जमशेदपुर/धनबाद। दुर्गा पूजा के पवित्र और बहुप्रतीक्षित पर्व पर भारत के सबसे पहले और भरोसेमंद ओम्नी चौनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर और टाटा ग्रुप का एक हिस्सा क्रोमा ने दुर्गा पूजो उत्सव की घोषणा की है। दुर्गा पूजो के लिए क्रोमा प्रस्तुत कर रहा है एक डिजिटल फिल्म और उपभोक्ताओं की पसंदीदा ऑफर्स के साथ फेस्टिव सेल। पूजो की तैयारियों में उत्साह बढ़ता जा रहा है, साथ ही क्रोमा ने भी अपने उपभोक्ताओं की खुशियों को चार चाँद लगाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स प्रस्तुत किए हैं। हर दिन बम्पर इनाम जीतने का सुनहरा मौका क्रोमा अपने उपभोक्ताओं को दे रहा है। झारखंड के धनबाद और जमशेदपुर समेत कोलकाता, आसनसोल, भुबनेश्वर के सभी क्रोमा स्टोर्स में और क्रोमाडांटकांम पर 5 अक्टूबर 2022 तक इन ऑफर्स का लाभ उठाया जा सकता है। इस सबंध में क्रोमा इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के एमडी और सीईओ अविजित मित्रा ने कहा कि दुर्गा पूजो का त्योहार नज़दीक आ रहा है और क्रोमा में हम सब उसके लिए बहुत उत्सुक हैं। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस और ओणम सेल में पूरे देश भर से मिले भारी प्रतिसाद को देखते हुए पूजो में हम दो अंकों की वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। देश भर के हमारे सभी स्टोर्स में हम देख पा रहे हैं कि हमारे उपभोक्ता उनके गैजेट्स को अपग्रेड करने के लिए कितने उत्सुक हैं। दुर्गा पूजो सेल में उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा खुशियां देने का हमारा प्रयास रहेगा। क्रोमा दुर्गा पूजो सेल के लिए सबसे अच्छी डील्स और ऑफर्स के बारे में जानने के लिए क्रोमाडांटकांम पर संपर्क करें या बेहतरीन कीमतों में मनचाही खरीदारी के लिए अपने नज़दीकी क्रोमा स्टोर में जाएं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More