JAMSHEDPUR- बर्मामाईंस में चोरी करनेवाला गिरफ्तार, चोरी के जेवरात बरामद
JAMSHEDPUR
बर्मामाइंस थानान्तर्गत इंदर सिंह एरिया में 13 मार्च को घर में घुसकर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने चोरी में संलिप्तता के आरोप में शातिर चोर प्रदीप पटेल उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चोरी का सामान व नकद रुपये बरामद कर लिये गये हैं. जानकारी हो कि चोरी की इस घटना में अपराधियों ने नगद 12 सौ रुपए सहित एक लाख मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली थी. इसकी शिकायत गृह स्वामी द्वारा बर्मामाइंस थाना में की गई.
पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई आरम्भ की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी सिटी कुमार गौरव ने बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया. गठित टीम से छापामारी शुरू करायी. नतीजन 14 घंटे के भीतर अभियुक्त प्रदीप पटेल उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के बारे में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसपी कुमार गौरव ने बताया कि, अभियुक्त प्रदीप पटेल पूर्व में भी रेलवे में चोरी एवं मारपीट की घटना में जेल जा चुका है. कुछ दिन पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छुटा था. लेकिन फिर से वह फिर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया नकद रुपये व जेवरात बरामद कर लिये.
Comments are closed.