JAMSHEDPUR BREAKING NEWS : राज्यपाल ने डीजीपी से आदित्यपुर ट्रिपल मर्डर केस और मनप्रीत हत्याकांड को लेकर मांगी रिपोर्ट

जमशेदपुर ।
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस आदित्यपुर ट्रिपल मर्डर केस और मनप्रीत हत्याकांड को लेकर काफी गंभीर है उन्होंने डीजीपी से इस मामले को लेकर पूरी रिर्पोट मांगी है। दरअसल रांची में हिंसा-उपद्रव की घटना और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीते एक हफ्ते के दौरान हुई बड़ी आपराधिक वारदातों को लेकर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को डीजीपी नीरज सिन्हासहित राज्य के वरीय पुलिस अफसरों को राजभवन में तलब किया था। इस दौरान उन्होंने डीजीपी से जमशेदपुर में गवाही देने पर घर में घुसकर युवक मनप्रीत की गोली मारकर हत्या पर रिपोर्ट मांहा है। उन्होंने सरायकेला -खरसावां जिला के आदित्यपुर में 3 युवकों की गोली मारकर हत्या हुई उसका भी जबाब मांगा है।

राज्यपाल ने डीजीपी ने कहा है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द रिपोर्ट सौपे।
मालूम हो कि झारखंड के सरायकेला-खरसावन जिले के औद्योगिक नगर आदित्यपुर में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वही जमशेदपुर में अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एक घर में घुस कर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी हैं।मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह के रुप में की गई हैं।घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शिव सिंह बगान की हैं।