Jamshedpur Breaking News: सांसद विद्युत वरण महतो ने दी सफाई

दंडक्षत्र(मांझी), माल जाति एवं पुरान जाति को क्रमशः अनुसूचित जाति एवं जनजाति में शामिल करने का मामला एवं वर्तमान में चल रही जनगणना के लिए कुड़माली भाषा के लिए जनगणना के कॉलम में अलग से भाषा कोड निर्धारित करने की मांग के अलावे कुछ भी नही रखा

340

Jamshedpur।

झारखण्ड के जमशेदपुर के भाजपा सांसद विधुत बरण महतो द्वारा भोजपुरी, मगही, अंगिका को दिए गए बयान का मामला जमशेदपुर में राजनीतिक रंग ले लिया है।लेकिन दुसरी ओर इस मामले में झारखण्ड के जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनी सफाई दी है।उन्होंन प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है किकल राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात के संबंध में बताया कि कल वे लोग अर्थात आजसू से गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी,गोमिया के विधायक लंबोदर महतो एवं पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो एक साथ गए थे। वहां पर सभी लोगों ने अपने अपने क्षेत्रों का मामला अलग-अलग उठाया। आजसू के लोगों ने अपने विषय को रखा। जबकि पश्चिम बंगाल के सांसद ने बंगाल से संबंधित मुद्दों को महामहिम के समक्ष रखा। जबकि मैंने अपने राज्य एवं लोकसभा क्षेत्र के तीन प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात रखी एवं एक ज्ञापन भी उन्हें समर्पित किया। जिनमें से झारखंड में नक्सलवाद और उग्रवाद की समस्या, जमशेदपुर लोकसभा के दंडक्षत्र(मांझी), माल जाति एवं पुरान जाति को क्रमशः अनुसूचित जाति एवं जनजाति में शामिल करने का मामला एवं वर्तमान में चल रही जनगणना के लिए कुड़माली भाषा के लिए जनगणना के कॉलम में अलग से भाषा कोड निर्धारित करने की मांग शामिल थी। इसके अतिरिक्त किसी अन्य विषय पर मेरी महामहिम से कोई वार्ता नहीं हुई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More