जमशेदपुर।
शास्त्रीनगर उपद्रव मामले को लेकर गिरफ्तार किए गए भाजपा नेता अभय सिंह की जमानत याचिका खारिज हो गई है.जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे 2आभास वर्मा की अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी है.इस मामले में सुनवाई होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.बता दें कि इसी मामले में पिछले दिनों आरोपी अधिवक्ता को जमानत मिल चुकी है.
आपको बता दें कि अप्रैल महीने में कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में सांप्रदायिक तनाव के हालात पैदा हो गए थे और दो पक्षों के बीच पथराव को नियम करने में एस एसपी प्रभात कुमार समेत क ई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.वहीं इस मामले में सैकडों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिनमें अभय सिंह समेत कई भाजपा नेता शामिल थे.इस घटना को लेकर अभय सिंह की गिरफ्तारी का भाजपा की ओर से लगातार कडा विरोध किया जा रहा है.
Comments are closed.