jamshedpur bjp news -भाजपा विधायक अमित मंडल पर बालू माफियाओं के द्वारा करवाए गए हमले से भड़की भाजपा,

244

भाजपा विधायक अमित मंडल पर बालू माफियाओं के द्वारा करवाए गए हमले से भड़की भाजपा, सुरक्षा पर उठाये सवाल, कुणाल षाड़ंगी ने कहा विधायक पर हमला और एसीबी के अधिकारियों पर रंका थाने में हमला सरकारी संरक्षण में बढ़ रहे अपराध का परिणाम

jamshedpur

गोड्डा से भाजपा के विधायक अमित मंडल पर हुए जानलेवा हमले को भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता से लिया है। इस प्रसंग को लेकर भाजपा ने विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के मसले पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए झारखंड सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। प्रकरण पर झारखंड भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सरकार के लिए शर्मनाक बताते हुए सूबे की यूपीए गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि विधायक ने स्पष्ट कहा है कि बालू माफिया से उनकी लड़ाई के कारण उन पर हमला हुआ है। आज बालू व शराब माफियाओं को राज्य सरकार का खुला संरक्षण है। कुणाल ने कहा कि रंका थाना मे एसीबी के अधिकारियों पर आरोपिक एएसआई द्वार किया गया हमला दर्शाता है कि राज्य में सरकारी सुरक्षा में भ्रष्टाचारी अफ़सरों और अपराधियों को ग़लत काम करने का प्रोत्साहन मिल रहा है। भाजपा प्रवक्ता कुणाल ने कहा कि सरकार भाजपा विधायक पर हुए आपराधिक हमले को लेकर गंभीर नहीं दिख रही। लगभग 24 घन्टे होने हो है, बावजूद इसके इस हमले में संलिप्त बालू माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कुणाल ने कहा कि बिहार में हुए इस हमले पर झारखंड पुलिस भी उचित संज्ञान लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करे क्योंकि राज्य के विधायकों के सुरक्षा की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की है। कुणाल षाड़ंगी ने दोनों मामलों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़ी कार्यवाही की की मांग की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More