JAMSHEDPUR – BJP नेंता विकास सिंह पहुंचे मानगो के डिमना बस्ती के मंगल कॉलोनी ,लोगो की समस्या के समाधान का दिया आश्वसन
JAMSHEDPUR
मानगो डिमना बस्ती के मंगल कॉलोनी में जाने वाले मुख्य सड़क पर पेयजल आपूर्ति का पाइप फट जाने के कारण बीच सड़क में जल का जमाव हमेशा रहता है मंगल कॉलोनी की समस्या सुनकर भाजपा नेता विकास सिंह मंगल कॉलोनी पहुंचकर स्थानीय लोगों की समस्या सुनी स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि मंगल कॉलोनी के लोगों ने कई बार पेयजल स्वच्छता विभाग में इसकी लिखित शिकायत की पर सुनवाई नहीं हुई । सड़क में इतना पानी जमा रहता है कि लोग पैदल जा ही नहीं सकते अगल बगल जो दुकानदार हैं जलजमाव से परेशान हो गए हैं कोई भी गाड़ी जाती है तो जमा हुआ गंदा पानी का छींटा दुकानों में पड़ता है । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारी और संवेदक को मामले की जानकारी दी और पाइप अभिलंब दुरुस्त करने को कहा विकास सिंह ने बताया कि एक और पानी की बर्बादी भी हो रही है और दूसरी ओर लोगों को परेशानी भी हो रही है अधिकारियों ने भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि जल्द मरम्मत का कार्य करवा दिया जाएगा।मुख्य रूप से विकास सिंह ,अमरिंदर पासवान ,जसवीर सिंह, बलविंदर सिंह,,जसपाल सिंह बंटी सिंह, राहुल यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.