JAMSHEDPUR -भाजपा नेता दिनेश कुमार के ट्वीट पर खराब पड़े तीन हाई मास्ट लाइट को जेएनएसी ने किया दुरुस्त,
दिनेश कुमार ने जताया आभार।
जमशेदपुर। वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां एक ओर लोगों को घरों में कैद कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता जनता के समस्याओं के प्रति सजग और गंभीर हैं। ताजा मामला जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में खराब पड़े हाई मास्ट लाइट से हो रहे समस्याओं पर है। जहां भाजपा महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पुर्वी विधानसभा अंतर्गत बिरसानगर क्षेत्र के जोन नंबर 3, राजकीय मध्य विद्यालय के समीप, जोन नंबर 9 के काली मंदिर परिसर में लगे हाई मास्ट लाइट और जोन नंबर 6 स्थित ज्ञानदीप स्कूल के समीप उराँव समाज के कई दिनों से खराब पड़े हाई मास्ट लाइट की मरम्मत करवाई। क्षेत्र में खराब पड़े लाइट के मामले में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूचना मिलने पर दिनेश कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त, जमशेदपुर अक्षेस से ट्विटर पर समस्या के निदान संबंधी आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने फ़ोन पर भी समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। उपरोक्त समस्या पर जमशेदपुर अक्षेस ने त्वरित पहल करते हुए तीनों खराब हाई मास्ट लाइटों को दुरुस्त कर दिया। भाजपा नेता दिनेश कुमार ने इस पहल के लिए जिला उपायुक्त एवं जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं पर भाजपा हमेशा गंभीर रहती है। लाइट के सुचारू रूप से प्रारंभ होने पर स्थानीय लोगों को राहत हुई है। उन्होंने विश्वास जताया है कि रोशनी बहाल होने से अंधेरे का फायदा उठाने वाले असामाजिक तत्व के ऊपर भी अंकुश लगेगा। ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खराब पड़े चापाकल और हाई मास्ट लाइट को सुचारु रूप से प्रारंभ करने में दिनेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Comments are closed.