JAMSHEDPUR
भारतीय जनतंत्र मोर्चा बारीडीह मंडल के द्वारा देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि विधानसभा कार्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह ने की । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए। श्री राय ने डॉ कलाम की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि डॉ कलाम रामेश्वरम का एक गरीब परिवार में जन्म हुआ था । डॉ कलाम बाल्यकाल से ही मेधावी छात्र रहे और एक सामान्य जीवन जिया । पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई कि सरकार में वे देश का राष्ट्रपति चुने गए । उन्होंने देश में रॉकेट साइंस में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया । देश उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जानने लगी। उनके विज्ञान की खोज नें विदेशों में भी एक बड़ी ख्याति प्राप्त की। जिससे प्ररित होकर विदेशी वैज्ञानिकों ने भी देश आकर अंतरिक्ष में रोकेट लाँच किए । उन्होंने भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किये । डाँ कलाम ने कभी परिस्थितियों के सामने घुटने नहीं टेके; गरीबी और आर्थिक तंगी कभी उनके मेधा के आड़े नहीं आई और आज के युवाओं को भी इस बात को भलीभांति समझना चाहिए कि महन्त और लगन के समक्ष सभी कठिनाइयों छोटी पड़ जाती है । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मृतुन्जय पांडेय ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो जिलाअध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव,विधानसभा संयोजक अजय सिंह,जिला मंत्री विकाश गुप्ता, हरेराम सिंह,असीम पाठक,गौतम धर मार्टिन लाजरस,पुतुल सिंह,अशोक कुमार,शंकर कर्मकार ,श्यामू लोहार,महादेव जी,रूपेश सिंह,पंकज,नवल,ललन कुमार,अनंत ठाकुर,कन्हैया पांडेय मनदीप जी,पंकज शुक्ला,राजेश सिंह, बलकार सिंह,राकेश सिंह,सुदामा तेवारी,रमेश पांडेय,वी ऐन चौबे,गीता कुंडू भगवती देवी,सरस्वती खामारी,अमरीक सिंह उपस्थित थे।
Comments are closed.