JAMSHEDPUR BJM NEWS -बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के ऊपर हो रहे हिंसक घटनाओं का भाजमो जमशेदपुर महानगर ने विरोध किया.

142

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के ऊपर हो रहे हिंसक घटनाओं का भाजमो जमशेदपुर महानगर ने विरोध किया. प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपकर यथाशिघ्र हस्तक्षेप करने और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.

JAMSHEDPUR

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे निर्मम हमले और हिंसक घटनाओं पर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है. बुधवार को भाजमो जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारत के प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंप कर जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने और हिंदुओं की जान माल की सुरक्षा की मांग की है. सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की बांग्लादेश में विगत दुरगोतस्व के दौरान भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है और वहाँ के कट्टरपंथियों द्वारा लगातार अल्पसंख्यक बिरादरी के हिंदु समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और उनके घर, मंदिरों में तोड़फोड़,आगजनी सहीत अन्य हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है . इस दंगे में सैकड़ों हिंदुओं को चोट पहुँची है और कई लोगों की जान चली गई. वहाँ की स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि हिंदु समुदाय के लोग अपने जीवन की सुरक्षा के लिए घर द्वार छोड़कर दुसरे अन्यत्र स्थान पर पलायन को मजबूर है. ज्ञातव्य है की शोसियल मीडिया में वाइरल विडियो से फैली अफवाह के कारण बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने कई जगहों पर दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की थी. कई मूर्तियों को तोड़ा गया और पथराव हुआ. अल्पसंख्यक हिंदुओं को चोटें भी आई हैं. इसके बाद देश के कई जिलों में हालात तनावपूर्ण हैं. दंगे भड़कने से कई लोगों के मारे जाने की भी खबर हैं.
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को इस गंभीर आपातकालीन परिस्थिति में बिना विलम्ब किए बांग्लादेश सरकार और भारतीय उच्चायोग बांग्लादेश से वहाँ के हिंदु समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक वार्ता करनी चाहिए और सख्त कदम उठाकर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. हम आपसे मांग करते हैं की जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस पहल करें और हिंदुओं की अस्मिता और प्राणों की कट्टरपंथियों के हाथों बली चढने से रोकें. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, मंत्री राजेश कुमार झा, विकास गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि ( व्यवसायी मामलों) व महानगर प्रवक्ता आकाश शाह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष जोगींद्र सिंह जोगी, पेयजल सह प्रभारी शंकर कर्माकर, अल्पसंख्यक भाषाई प्रकोष्ठ जिलाअध्य्क्ष भागवत मुखर्जी, साकची( पश्चिम) मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, बारीडिह मंडल महामंत्री मार्टिन लैजरस सहित अन्य उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More