JAMSHEDPUR
भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से शहर में बढ़ते आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के मांग की है । श्री श्रीवास्तव ने कहा विगत कुछ माह से शहर में फीर एक बार अपराध के ग्राफ से बढोतरी दर्ज की गई है । खासकर शहर में चहुँओर चोरी की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है । शहर के टेलको, बिरसानगर , बारीडिह, कदमा, सोनारी सहित अन्य क्षेत्रों में दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है । शातिर चोर गिरोह के जरिए शहर में सक्रिय हैं और बंद क्वाटर, घरों को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बना रहे हैं । लोगों के नगदी, गहने सहीत अन्य बहुमुल्य सामानों पर हाथ साफ कर रहे हैं । आम लोग के साथ देवता के घर भी सुरक्षित नहीं रहे आए दिन मन्दिरों में दान पेटि का ताला तोड़कर भक्तों के चढावे सहीत अन्य कीमती सामानों को लूटा जा रहा है ।
शहर की जनता इन चोरों और अपराधियों के आतंक से भयाक्रांत है । भाजमो ने कुछ महिने पूर्व अपराध और नशाखोरी के विरुद्ध थाना स्तर पर अभियान छेड़ा था जिसके बाद अपराध में आशिंक लगाम लगी थी लेकिन पुनः एक बार अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहा है । भाजमो बहुत जल्द पूर्वी सिंहभूम के वरिय आरक्षी अधीक्षक से मिलकर चोरी एवं अपराध पर अंकुश लगाने कि मांग करेगी ।
Comments are closed.