JAMSHEDPUR -भारतीय जनतंत्र मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के शहर आगमन पर जिला कार्यालय साकची में स्वागत किया गया
JAMSHEDPUR
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी के जमशेदपुर आगमन पर भाजमो जमशेदपुर महानगर के द्वारा जिला कार्यालय साकची में जोरदार स्वागत सह अभिनंदन किया गया । भाजमो नेताओं ने श्री धर्मेंद्र तिवारी को माला पहनाकर एवं पुष्पगुछ भेंट कर उनका अभिनंदन किया । केंद्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी को संबोधित किया । श्री तिवारी ने भाजमो के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के कार्यो के प्रति संतोष व्यक्त किया एवं सभी का उत्साहवर्धन किया । अनहोनें कहा कि भाजमो व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य करेगी । उनहोंने आगामी नगर निगम एवं पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूती से दावेदारी पेश करनी है और इसके लिए युद्धस्तर पर पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी शुरू करें । अनहोनें संगठन विस्तार के लिए वृहद् स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दिया । जिसके तहत लोगों को पार्टी के नीति, सिद्धांत और विचारों से अवगत कराना हैं और पार्टी के प्रत्येक युवा, महिला सहित अन्य वरिय नेतागण अपने परिवारजनों , रिश्तेदारों एवं मित्रों को पार्टी से जोड़ें साथ ही जिले में जोर शोर से संपर्क, समस्या एवं समाधान अभियान चलाने की बात कही । श्री तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे और वाहटसप के माध्यम से उसे साझा करने का आग्रह किया । इस दौरान भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, सरायकेला खरसावाँ जिला अध्यक्ष बुलेट नारायण सिंह, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिंह, महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन, उपाध्यक्ष वंदना नामता, भास्कर मुखी, मंत्री विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता आकाश शाह, युवा मोर्चा महामंत्री काशी नाथ प्रधान, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह , बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, टेलको मंडल अध्यक्ष महेश तिवारी, सितारामडेरा मंडल अध्यक्ष बिनोद यादव, जोगींद्र सिंह जोगी, प्रकाश कोया, राजीव चौहान, बलकार सिंह, अमरेश सिंह, गुरदीप सैंबी, गोल्डेन पांडेय, सुनीता सिंह, पुतुल सिंह, किरण सिंह, गोल्डेन पांडेय, शंकर कर्माकर, गणेश चंद्रा, आशिश तिवारी, मनोज गुप्ता, राजेश कुमार, रेखा महानंदी, आरती मुखी, रंजीता, काकोली मुखर्जी, सीमा दास, बबली सोनम, पदमा राव, मोनी नाग, विकास सिंह, सहीत अन्य उपस्थित थे ।
Comments are closed.