जमशेदपुर के सबसे पुराने मंदिर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिस्टुपुर में चल रहे ब्रह्मोत्सवम के सातवें दिन आज सुबह 7 बजे नित्य कटला पूजा की गई एवं 8:00 बजे दूध दही शुद्ध मधु शुद्ध घी एवं फलों के रस से पंचामृत से अभिषेकम किया गया एवं शाम को पंडितकोंडामचारुलु, पंडित राघवन, पंडित विजयन पंडित संतोष, पंडित शेषाद्री ने वेंकटेश्वर भगवान को गज वाहन पर आसींन कर तिरुपति की तर्ज पर विधिवत फूल तुलसी दल मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना कर सातवें दिन के ब्राह्मोत्सव अनुष्ठान को संपन्न किया
Comments are closed.