Jamshedpur bagbera news -श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति छठ की तैयारियों में रात दिन लगी हुई है

371
AD POST

JAMSHEDPUR।

AD POST

झारखंड के जमशेदपुर के श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति जुगसलाई के द्वारा हर वर्ष छठ व्रत धारियों के लिए महाकालेश्वर छठ घाट पर हर तरह की व्यवस्था की जाती है इस वर्ष भी सरकार के द्वारा करुणा गाइडलाइन के कारण देर से दिशा निर्देश आया परंतु समिति के सभी सदस्य जुगसलाई नगरपालिका का साथ लेकर रात-दिन एक किए हुए हैं जुगसलाई की ओर से नदी में आने वालेनाले को बांधकर एक्साइड कर दिया गया है एवं नदी घाट को समतल करने घाटों पर बिखरे कांच के टुकड़े एवं गंदगी की साफ-सफाई की जा रही है प्रकाश की व्यवस्था हेतु ऊंचे ऊंचे टावर समिति के द्वारा लगाए जा रहे हैं यहां पर एंबुलेंस फर्स्ट एड दूध आम का दातुन अगरबत्ती एवं अन्य सभी तरह की सुविधाएं जैसे कपड़े बदलने के लिए वर्धा रियों को रूम बाथरूम सभी तरह की व्यवस्था दी जाएगी किसी भी तरह के परेशानी बर्थ धारियों को एवं श्रद्धालुओं को नहीं हो ऐसी व्यवस्था की जा रही है शहर के सबसे सुरक्षित घाटों में से एक माने जाने वाले महाकालेश्वर छठ घाट में इस बार भी पानी कम ही है यहां पर बच्चों को भी किसी तरह का कोई डर नहीं है सभी लोग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर छठ घाट में आए घाट की घेराबंदी की सख्त मनाही है वर्ष धारियों के लिए व्रत के पश्चात चाय बिस्कुट हलवा सभी की व्यवस्था रहेगी एवं नदी घाट तक आने के रास्तों पर मीटिंग की जाएगी जिससे कि बर्थ धारियों को कोई परेशानी ना हो छठ घाट को बधाइयों के लिए दुरुस्त करने में महाकालेश्वर छठ घाट समिति के संयोजक विजय सिंह पप्पू, अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ,महासचिव पप्पू सिंह ,नारायण सिंह ,सतीश जयसवाल, सतीश गोयल, जयंत सिंह, विजेंद्र सिंह ,संजय सिंह, बंटी सिंह ,आशुतोष, आयुष वशिष्ठ, विमल शर्मा ,श्याम गुप्ता, रमेश यादव, मिट्ठू बरनवाल ,संकटा सिंह ,संतोष दुबे, मोना गोराई, सोनू सिंह ,दीपक हल्दिया,राजेश मेंगोटिया लड्डू भाई,रोहित शर्मा,बिट्टू चौधरी,मनीष सिंह,साहिल सोनकर,सुधांशु,विशाल,राज,विष्णु लाला लिटिल,रितिक एवम बहुत सारे सदस्य लगे हुए है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

05:26