Jamshedpur news :बागबेड़ा के युवक की रांची में सड़क हादसे में मौत, बाइक से शहर लौटने के दौरान हुआ हादसा
जमशेदपुर।
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी क्रॉस रोड नंबर 3 के रहने वाले श्रवण उर्फ राकेश शर्मा की शुक्रवार को रांची के नामकुम में दिन के तीन बजे सड़क हादसे में मौत हो गयी. वे रांची से अपनी बाइक से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी घर की तरफ लौट रहा था. नामकुम के पास सड़क हादसे के बाद इलाज के लिये उन्हें रांची रिम्स हॉस्पिटल लेकर जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. श्रवण का भरा-पूरा परिवार है. पिता सत्येंद्र शर्मा गांव में रहते हैं. उनके दो बच्चे भी हैं.
घटना की जानकारी पाकर बागबेड़ा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता श्रवण के बागबेड़ा आवास पर पहुंचे और परिवार के लोगों से मिलने के बाद ढांढस बंधाया. सुनील गुप्ता के साथ उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह भी पहुंचे हुये थे. घटना की जानकारी पाकर पड़ोस के लोग भी श्रवण के आवास पर पहुंचे हुये थे. शव को शनिवार को शहर लाया जायेगा.
Comments are closed.