जमशेदपुर,
विधायक सरयू राय के निर्देशानुसार भारतीय जनतंत्र मोर्चा की ओर से बारीडीह बस्ती स्थित वीर कुंवर सिंह सामुदायिक भवन में कैम्प लगाकर 18 से अधिक आयु वर्ग एवं 45 से अधिक आयुवर्ग के 300 लोगों को निःशुल्क कोविशील्ड का कोरोना रोधी टीका दिया गया। भाजमो नेता मृत्युंजय पाण्डेय की पहल पर तथा विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह के सहयोग से उक्त का आयोजन किया गया था। इस कैम्प में 300 लोगों के लिए कोविशील्ड उपलब्ध था। टीका लेने वाले लोगों की संख्या ज्यादा हो जाने के कारण आज कुछ लोगों को टीका नहीं दिया जा सका। इसके लिए कल दिनांक 14 सितंबर, 2021 को बागुननगर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में एक कैम्प लगाया जाएगा जिसमें 18 से अधिक एवं 45 से अधिक आयुवर्ग के 300 लोगों को निःशुल्क कोविशील्ड का टीका दिया जाएगा। स्थानीय लोगों की मांग थी कि बारीडीह में भी कोराना रोधी टीका उपलब्ध कराया जाय। उक्त आयोजन को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रतिनिधि संजीव मुखर्जी, भाजमो बारीडीह मंडल के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रसाद, जिला मंत्री राजेश झा एवं विकास गुप्ता, आसीम पाठक, गौतम धर, मार्टिन लूथर, गीता देवी, आशोक कुमार, अभय सिंह आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.