jamshedpur ankit anand की पहल पर 30 अक्टूबर को खड़ंगाझार विकास मैदान में लगेगी निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर,

पूर्णिमा नेत्रालय और ब्रह्मानंद अस्पताल ने बढ़ाया सेवा का हाथ

184

अंकित आनंद की पहल पर 30 अक्टूबर को खड़ंगाझार विकास मैदान में लगेगी निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर, चयनित मोतियाबिंद मरीजों का होगा फ़्री ऑपेरशन

◆ पूर्णिमा नेत्रालय और ब्रह्मानंद अस्पताल ने बढ़ाया सेवा का हाथ

jamshedpur

भाजपा नेता अंकित आनंद और सामाजिक संस्था अंत्योदय मिशन की पहल पर शनिवार को खड़ंगाझार में निःशुल्क नेत्र जाँच और मोतियाबिंद ऑपेरशन शिविर आयोजित होगी। 30 अक्टूबर को खड़ंगाझार के सामुदायिक विकास मैदान में निःशुल्क नेत्र जाँच और मोतियाबिंद ऑपेरशन के लिए शिविर तय है। प्रख्यात सुपरस्पेशलिटी नेत्र अस्पताल पूर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से एकदिवसीय कैम्प आयोजित हो रही है जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नेत्र जांच कर आवश्यक सलाह व दवाएं दी जाएंगी। वहीं मोतियाबिंद ऑपेरशन के लिए मरीजों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र मरीजों का फ़्री ऑपेरशन भी मुमकिन होगा। वैसे नेत्र रोगियों को अपने साथ आयुष्मान कार्ड और मोबाइल फ़ोन साथ में लाना होगा ताकि जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा सके। इस शिविर में ब्रह्मानंद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की ओर से कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और ब्लडप्रेशर जाँच की व्यवस्था होगी। अंकित आनंद ने बताया कि सामाजिक संस्था अंत्योदय मिशन के आग्रह पर पूर्णिमा नेत्रालय और ब्रह्मानंद अस्पताल ने इस हेल्थ कैम्प के लिए सहमति दी है। बताया कि व्हाट्सएप नंबर 7979043747 पर मैसेज द्वारा इस कैम्प की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More