लोगों से अपील- अपने-अपने घरों में कूलर, टायर व अन्य पुराने समान के अंदर जल जमाव नहीं होने दें।
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू और जापानी बुखार के बाद चिकनगुनिया के मरीज सामने आने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी अलर्ट पर है। मंगलवार को मुसाबनी सीआरपीएफ कैम्प में 17 डेंगू और 9 चिकनगुनिया के मरीज मिलने के बाद जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने बताया कि बढ़ते केस चिंता का विषय जरूर है पर लोगों को इन बीमारियों को लेकर जागरूक होने की भी जरूत है। साथ ही अपने घर के अंदर कूलर, टायर तथा अन्य पुराने समान, जहां भी बारिश के कारण व ऐसे भी जल जमाव की सम्भावना होती है वहां पानी जमा ना होने दे और स्वच्छता का ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग की टीम मच्छर जनित बीमरियों को रोकने के लिए अभियान चला रही है साथ ही सभी क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव करवा रही है। जिन इलाकों में लार्वा मिल रहे है उसे नष्ट भी किया जा रहा है।
Comments are closed.