JAMSHEDPUR-खादी बोर्ड के सीईओ ने बुनकरों को किया सम्मानित*

401

जमशेदपुर : बुनकरों की लगन व मेहनत के प्रति आभार जताने के लिए आज राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर झारखंड राज्य खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से लगभग एक दर्जन बुनकरों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. यह आयोजन चांडिल स्थित खादी बोर्ड के प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में हुआ, जिसमे बतौर अतिथि बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा शामिल हुए.
अपने संबोधन में श्री बेसरा से बुनकरों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उनका कार्य काफी मेहनत का है, जिसके लिए सम्मान पाना उनका हक है. वे इसी तरह मेहनत करते रहें, ताकि पूरे देश मे उनकी अलग पहचान बनें. इस अवसर पर श्री बेसरा ने खादी बोर्ड द्वारा पहली बार निर्मित साड़ी का लांच भी किया. हैंडलूम साड़ी में डिजिटल प्रिंट कर उसे आकर्षक रूप दिया गया है. कार्यक्रम में बोर्ड के बिस्टुपुर केंद्र के प्रबंधक विभूति राय, चांडिल केंद्र प्रभारी सुनील कुमार, आमदा, कुचाई व मरांगहातु केंद्र प्रभारी मनोज शर्मा सहित ज्योति, चंद्रदेव दास, झूमा घोष आदि मौजूद थी.

*इन बुनकरों को मिला सम्मान*
कार्यक्रम में सीईओ राखाल चंद्र बेसरा व बोर्ड के बिस्टुपुर केंद्र के प्रबंधक विभूति राय ने उन्हें सम्मानित किया. सम्मान पानेवालों में राम प्रवेश दास, चंद्रदेव दास, तमन्ना परवीन, माधुरी महतो, विनीता देवी, माला घोष, लखन तांती, सोहराय सोय, प्रेमलता महतो, देवी महतो, प्रवीण दास आदि के नाम शामिल है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More