JAMSHEDPUR खबर दोपहर: @2PM शहर के दस बड़ी खबर

1,453

जमशेदपुर।
एक बार www.biharjharkhandnewsnetwork.com में स्वागत है। खबर दोपहर में जमशेदपुर के दस बड़ी खबर के साथ हम उपलब्ध है।
1-घाटशिला में सडक हादसा, मानगो के युवक की मौत
जमशेदपुर।
मानगो के समतानगर निवासी नीलकमल भुईया के 28 वर्षीय बेटे कृष्णा भुईया का घाटशिला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी अनुसार कृष्णा भुईया मुर्गी की गाड़ी चलाते है। बीती रात साढे आठ बजे के लगभग मुर्गी की गाड़ी को लेकर ,मुर्गी लाने बंगाल की ओर जा रहे थे।इतने में घाटशिला मे तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से उनकी भिड़त हो गई। जिससे मौके पर कृष्णा भुईया की मौत हो गई।वही पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। वही पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
2. टाटानगर स्टेशन में मोबाइल चोरी करती युवती गिरफ्तार
जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर RPF के जवानों ने चोरी के मोबाइल के साथ एक युवती को प्लेटफार्म संख्या एक से गिरफ्तार किया गया है।पकड़ी गई युवती चक्रधरपुर की रहने वाली है। बताया जाता है युवती ने चक्रधरपुर मे रेलवे क्वाटर से मोबाइल चोरी की थी। डर के मारे टाटानगर आ गई थी। युवती के पास चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है।
3. दिपावली और छठ को लेकर टाटानगर से अभी तक किसी भी स्पेशल ट्रेन की घोषणा से यात्रियों में नाराजगी
जमशेदपुर।वही दीपावली और छठ पर्व त्यौहार कुछ दिन ही शेष रह गए है। लेकिन दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने अभी तक टाटा नगर रेलवे स्टेशन किसी भी स्पेशल ट्रेन की घोषणा नही की है।जिससे छठ पर्व यहां से बिहार आने जाने वाले यात्रियों मे रोष व्याप्त देखा जा रहा है। यहां से बिहार के लिए सीधी ट्रेन मात्र दो हीहै। जिसमे टाटा –पटना सुपर सुबह खुलती है। जबकि टाटा –थावे एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन ही चला करती है। दक्षिण बिहार एक्सप्रेस मे तीन समान्य कोच पहले लगते थे। लेकिन वो भी हटा लिया गया है।
4.पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सह पूर्वी सिहभूम जिला के प्रभारी मंत्री ने की समिक्षात्मक बैठक
जमशेदपुर।
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सह पूर्वी सिहभूम जिला के प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकूर जिला की समीक्षा बैठक समाहरणालय कक्ष में किया।इस दौरान जिला के उपायुक्त सुरज कुमार भी मौजूद थे। बैठक के दौरान उन्होंने कई दिशा –निर्देश दिया।
5. बंगाल में सिख मैरिज एक्ट लागू करने की मांग जमशेदपुर।

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर बंगाल में भी सिख मैरिज ऐक्ट लाग़ू करने की माँग की है पत्र में उन्होंने लिखा की तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2014 में घोषित सिख मैरिज एक्ट अब तक बंगाल में लागू नहीं किया गया है।
उन्होंने लिखा की आजादी से पूर्व तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने सिख मैरिज एक्ट लागू किया था, जो वर्ष 1909 से 1947 तक प्रभावी रहा। वर्ष 1947 में संविधान निर्मात्री समिति ने सिख विवाह अधिनियम को भंग कर इसे हिंदू विवाह अधिनियम में समाहित कर दिया। सिखों के लिए यह अत्यंत दुर्भाग्यशाली था। उस समय सिखों ने इसका प्रबल विरोध किया था। सिख तब से लेकर वर्ष 2013 तक इसको लागू करवाने के लिए संघर्ष करते रहे। वर्ष 2014 में केंद्र में सत्तारूढ़ डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने सिख विवाह अधिनियम को पुनर्जीवित किया। देश के सभी राज्यों की सरकारों को इसे अपने राज्य में लागू करना था। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली समेत कुछ राज्यों में वहां की सरकारों ने इसे लागू कर दिया। यहां तक कि अभी हाल ही में झारखंड में भी इसे लागू कर दिया गया है। मगर अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि बंगाल में यह काम आज तक नहीं किया गया है।
सतनाम सिंह गंभीर ने लिखा की बंगाल में भी सिख समुदाय के लोग काफी संख्या में निवास करते है अब बंगाल सरकार का भी यह नैतिक दायित्व बनता है कि सिखों के लिए बंगाल में भी सिख मैरेज एक्ट को लागू किया जाए।
आशा है कि आप इस दिशा में सकारात्मक पहल करके सिख समाज की भावना के प्रति आदर प्रदर्शित करना चाहेंगे।
6 , जमशेदपुर(पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने पत्रकार कोष गठित करने की मांग की
जमशेदपुर।जमशेदपुर(पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने अपने सोशल प्लेटफार्म के जरिए पत्रकार कोष गठन करने की मांग की है। उन्होंने अपने सोशल साईट पर लिखा है कि वरीय पत्रकार कृष्ण बिहारी मिश्रा का सुझाव मुझे उत्तम लग रहा हैं। कि मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन जी पत्रकार कल्याण कोष गठित करें। सरकारी विज्ञापनों पर एक निश्छित शुल्क लगे जो इस कोष में जमा हो .अधिवक्त कल्याण कोष के गठन से मार्गदर्शन मिल सकता है.अनाबद्ध अनुदा
7.पेट्रोल में 33 पैसा और डीजल 36 पैसा की बढ़ोत्तरी

जमशेदपुर।
जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत एक बार फिर ईजाफा हुआ है। पेट्रोल की कीमत में 33 पैसा की बढोत्तरी की गई है । जबकि डीजल की कीमत में 36 पैंसा की वृद्धि की गई है।
जानें आज जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम (29 अक्टुबर का दर)
पेट्रोल -102.80प्रति लीटर
डीजल -102.64 प्रतिलीटर
8. जमशेदपुर(पूर्वी) के विधायक सरयू राय पहुंचे जुबली पार्क 

भाजपा के नेताओ के द्रारा जुबली पार्क के मुगल गार्डेन के बारे में बयान देने के बाद एक बार फिर जुबली पार्क चर्चा का विषय बना हुआ है। और इस बयान के बाद एक बार फिर जमशेदपुर(पुर्वी) के विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर के जुबली पार्क का आज सुबह भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने पार्क मे ठहलने वाले लोगो से मुलाकात भी की है। वही सुबह सुबह सरयु राय का पार्क में जाना एक बार राजनितिक गालियारों में चर्चा का विषय बना गया है।

9.कैट द्वारा चीनी सामान के बहिष्कार आव्हान के चलते त्यौहारी सीजन में चीन को 50 हजार करोड़ रुपये के व्यापार के नुक्सान का अनुमान *

जमशेदपुर।

देश भर के व्यापारी कोविड महामारी के कारण भारी धन संकट और दिवाली उत्सव के मद्देनजर सामाजिक और वित्तीय दायित्वों को पूरा करने के साथ-साथ बेहद दबाव के कारण अपने व्यापार में बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं ।हालांकि, वर्तमान दिवाली त्यौहारी सीजन के मद्देनजर देश भर के बाजारों में ग्राहकों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए व्यापारी वर्ग एक बड़े कारोबार की उम्मीद कर रहा है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) को उम्मीद है कि दिवाली त्योहार की बिक्री अवधि के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा खर्च के माध्यम से अर्थव्यवस्था में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की पूँजी का प्रवाह हो सकता है। कैट ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी कैट ने ‘चीनी सामानों के बहिष्कार’ का आह्वान किया है और निश्चित रूप से देश के व्यापारियों एवं आयातकों ने चीन से आयात बंद कर दिया है जिसके कारण इस दिवाली त्यौहारी सीजन में चीन को करीब 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार घाटा होने वाला है ! एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि पिछले साल से उपभोक्ता भी चीनी सामान खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं ।जिसके कारण भारतीय सामान के मांग बढ़ने की पूरी सम्भावना है !

10 . रविवार को लेकर सरकार के द्वारा अभी तक कोई गाईड लाईन नही जारी किया गया है।इससे व्यापारियो मे सरकार के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More