जमशेदपुर। जमशेदपुर केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन का मिलन समारोह सह पिकनिक का आयेाजन रविवार 16 फरवरी को निर्मल भवन, उलियान कदमा (निर्मल महतो स्टेडियम के पास) में होने जा रहा हैं। जिसमें एसोसिएशन से जुड़े लगभग 500 से अधिक लोग समारोह में शामिल होंगें, जो पुरी तरह निःशुल्क हैं। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल होंगें। यह जानकारी गुरूवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महासचिव भोला नाथ चैधरी और कोषाध्यक्ष ओमकार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य लगे हुए हैं। इस मौके पर कई प्रकार के खेलों का आयोजन भी होगा साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने एसोसिएशन से जुड़े सभी लोगों से समारोह में शामिल होकर अपनी एकता का परिचय देने का अनुरोध किया हैं।
Comments are closed.