जमशेदपुर।
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिले में सरकार द्वारा संचालित विशेष दत्तक ग्रहण संस्था सोनारी में बच्चों के आवासन में सहयोग हेतु कुछ सामग्री उपलब्ध की गई। जिले में पाए जाने वाले अनाथ, लावारिस एवं परित्यक्त बच्चों को तत्काल आवश्यक एडॉप्शन एजेंसी में दिया जाता है, तत्पश्चात कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए ऐसे बच्चों को दत्तक ग्रहण से जोड़ा जाता है। इसके साथ ही ऐसे दंपत्ति जो बच्चे को गोद लेने हेतु इच्छुक है उनका कैरिंग पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर बच्चे adopt करने में सहयोग किया जाता है।
सर्वप्रथम एडॉप्शन एजेंसी सहयोग विलेज के मैनेजर गुरविंदर कौर द्वारा सभी पदाधिकारियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के द्वारा सहयोग विलेज के एडॉप्शन एजेंसी को 4 क्रैडल, 2 पॉटी चेयरस, 2 मल्टी परपस मैट्रेस और 1 आईएफबी का फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन डोनेट किया। इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के चेयरमैन सविता प्रसाद अपने ऑफिशियल विजिट के दौरान एडॉप्शन एजेंसी का विजिट की, इनके द्वारा एक बच्चे को अपने हाथों से क्लब द्वारा द्वारा दिए गए पालना में डाला। एजेंसी के सभी बच्चे आज के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित रहे।
सरिता प्रसाद द्वारा एडॉप्शन एजेंसी की विधि व्यवस्था संबंधी जानकारी ली, उन्होंने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व Adoption Agency के मैनेजर को उनके कार्य के लिए काफी प्रशंसा एवं सराहना किया और कहा कि एडॉप्शन एजेंसी में आवासित सभी बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं, जो कि बहुत अच्छी बात है। सरिता जी द्वारा सभी बच्चों को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि इनरव्हील क्लब द्वारा भविष्य में भी यथासंभव सहयोग किया जाएगा।
डोनेट किए गए सभी सामानों के लिए क्लब को डीएन कमानी रीयूनियन 1994 बैच द्वारा ₹20000 दिया गया। नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के 20 बच्चों और 4 शिक्षकों ने भी एडॉप्शन एजेंसी में अवस्थित बच्चों के लिए डायपर्स, खिलौने, कपड़े, पानी बोतल, और कुछ खाद्म सामग्री जैसे लैक्टोजेन, बिस्किट इत्यादि उपलब्ध किया। नरभेराम स्कूल के विद्यार्थी एडॉप्शन एजेंसी में आवासीय सभी बच्चों से मिले और एडॉप्शन की प्रक्रिया को जाना।
इनरव्हील क्लब द्वारा एजेंसी के बच्चों के सहयोग हेतु उपलब्ध की गई सामग्री के लिए डीएन कमानी रियूनियन 1994 के जैस्मीन एडेसरा और आलोकानंदा बक्शी को एवं नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया, जिससे इस कार्य हेतु इनरव्हील को सहयोग किया। साथ ही साथ इनरव्हील द्वारा डॉ चंचल कुमारी-जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को भी धन्यवाद दिया और कहा कि वे डॉ चंचल जी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उन्हें ऐसा मौका प्रदान किया।
कार्यक्रम में डॉ चंचल कुमारी-जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के प्रेजिडेंट-डॉ मंजू रानी सिंह के साथ डिस्टिक चेयरमैन सरिता प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट आलोकानंदा बक्शी, आई पी पी-श्वेता चांद ,वाइस प्रेसिडेंट-नविता प्रशांत सेक्रेटरी-विनीता शाह, प्रेसिडेंट-नलिनी राममूर्ति, रेखा जायसवाल, इंदू भामरी और सहयोग विलेज की मैनेजर गुरविंदर कौर, नरभेराम इंग्लिश स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थी, एडॉप्शन एजेंसी के बच्चे व कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे।
