जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल हाई स्कूल में बृहस्पतिवार को डालसा की ओर से लिगल लिट्रेसी क्लास का आयोजन किया गया. जिसमें डालसा के सचिव नितीश निलेश सांगा ने उपस्थित बच्चों को भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य से अवगत कराया. अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद ने बच्चों के अधिकारों की बिस्तार से जानकारी दी. वहीं कलिंगा लॉ यूनिवसिर्टी के छात्र शाहिल गौरव एवं सौम्य ने स्कूल के विद्यार्थियों को बल विवाह, डायन प्रथा, शिक्षा का अधिकार आदि से अवगत कराया. मौके पर सिदगोड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर शशि कपूर ने कहा कि थानों में बाल मित्र कोषांग बनाया गया गया है. जिससे बच्चे किसी तरह की आपराधिक बारदात होने पर पुलिस को उसके संबंध में बिना डर-भय के सूचना दे सके. कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य लष्मी कुमारी, पीएलवी संजीता मिश्रा, जयंत कुमार आदि उपस्थित थी.
Comments are closed.