जमशेदपुर – 2 महीनों से क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक कराने को लेकर कार्यपालक अभियंता को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा
क्षतिग्रस्त पाइप हो जाने से बागबेड़ा कॉलोनी में अनियमित रूप से पानी की आपूर्ति
लीकेज पाइप के वजह से पानी जमाव के कारण जुगसलाई थाना के बाउंड्री गिरने की संभावना
जमशेदपुर ।बागबेड़ा जलापूर्ति योजना अंतर्गत बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस से बागबेड़ा कॉलोनी पंप हाउस तक जाने वाला पाइप जुगसलाई थाना के बाउंड्री से सटे क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक कराने हेतु बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मंतोष कुमार को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र की छाया प्रति अधीक्षण अभियंता को भी दी गई है।
सौपे गए 5 सूत्री मांग पत्र में कहा गया है कि विगत 2 महीनों से पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बागबेड़ा कॉलोनी में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। कभी-कभी शाम बेला में पानी की आपूर्ति नहीं होने एवं पानी आपूर्ति की निश्चित समय नहीं होने से बागबेड़ा कॉलोनी के 1100 घर प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावे क्षतिग्रस्त पाइप लीकेज हो जाने के कारण आसपास गंदा पानी का जमाव हो गया है। जिससे बलदेव बस्ती के स्थानीय लोग मल मूत्र कर रहे हैं। वही गंदा पानी पुनः पाइप में जाकर प्रदूषित कर बागबेड़ा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति हो रही है। जिससे कि कभी भी संक्रामक बीमारियां, महामारी फैल सकती है। इसके अलावे पानी का काफी जमाव हो जाने से जुगसलाई थाना के बाउंड्री कभी भी गिर सकती है और पानी की बर्बादी भी हो रही है।
सारी बातों से अवगत होकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदिपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मंतोष कुमार ने मद्व में पैसा नहीं रहने के कारण क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने में उन्होंने अपनी असमर्थता जताई वहीं बागबेड़ा ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने की सलाह दिए।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से वार्ड सदस्य मीना देवी, कुसुम देवी, वंदना गुप्ता, संगीता कुमारी, भवनाथ सिंह, ग्रामीण रामदेव ठाकुर, सुनील सिन्हा,अजीत सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.