जमशेदपुर -साकची शिव मंदिर श्याम परिवार के 31वें महोत्सव में गूंजे बाबा के जयकारे

179
AD POST
खाटू वाले को मन से पुकारो एक बार भजन पर झूम उठे भक्त
श्याम रंग में रंगा साकची
जमशेदपुर। श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 31वाॅं श्री श्री श्याम महोत्सव बुधवार को काफी धूमधाम से मनाया गया। यह धार्मिक अनुष्ठान साकची बाजार शिव मंदिर में आयोजित हुआ। महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर समेत पुष्पो से सुज्जित श्याम बाबा का विशाल दरबार सजाया गया था। श्याम बाबा के प्रति आस्था व निष्ठा होने के कारण दूसरे शहर से भी काफी संख्या में भक्तगण आये थे। दोपहर 2 बजे से विराट शोभा (निशान) यात्रा मंदिर परिसर से निकली। जिसमें 1100 से अधिक भक्त श्याम नाम की ध्वजा (निशान) लिए शामिल थे, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। निशान यात्रा का शुभारंभ साकची शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा के जयकारे से हुई, जो साकची पलंग मार्केट चैक, बड़ा गोलचक्कर चैक, स्टेट माइल रोड़ से काशीडीह होते हुए वापस मंदिर पहुॅच कर बाबा श्याम को निशान अर्पित किया गया। शोभा (निशान) यात्रा के दौरान बाबा श्याम के भजन और देश भक्ति गीत समेत भक्तों द्धारा लगाये जा रहे जय श्री श्याम, राधे-राधे, शीश के दानी, हारे का सहारा, तीन बाण धारी के जयघोष पूरे रास्ते गूंजता रहा। बाबा श्याम का सजा हुआ दरबार के आगे भक्तों सफाई करते हुए फूल बिछाये जा रहे थे। शोभा यात्रा में सबसे आगे दो घोड़े पर सवार दो बच्चे और उसके पीछे दो ब़ड़े ध्वजा एक बाबा श्याम और दूसरा हनुमान जी का लिये भक्त चल रहे थे। राधा-कृष्ण और हनुमान जी की झांकी देखते ही बन रही थी। स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल ने शोभा यात्रा में भजनों की प्रस्तुति देकर पूरा महौल भक्तिमय बना दिया था। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि शोभा यात्रा के दौरान साकची श्याम के रंग में रंगा। बाबा के दरबार में बतौर अतिथि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए। उन्होंने बाबा श्याम से झारखंड राज्य के सुख-समृद्धि, अमन, चैन, सुरक्षा व शांति की कामना की। विधायक को बाबा श्याम नाम का दुपट्टा पहनाकर उमेश साह ने स्वागत किया। रात 9 बजे से देर रात प्रभु ईच्छा तक भजनों की अमृत वर्षा हुई।
खाटू श्याम के भजनों पर झूम उठे भक्त
रात 9 बजे से देर रात प्रभु ईच्छा तक भजनों की अमृत वर्षा हुई। आमंत्रित भजन गायक जयपुर के सुरभि चतुर्वेदी और कोलकाता केे कुमार दीपक ने मधुर भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजनों के दौरान राधा-कृष्ण की झांकी भी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। स्थानीय भजन गायक कृष्णामूर्ती ने मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे…. से भजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भजन गायकों ने खाटू वाले को मन से पुकारो एक बार…., कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सावरे…., बाबो म्हारो गांव गयो है, ना जाने कब आवैलो…., तेरे होते मेरे श्याम कैसे होगी हार…., तीन लोक तारण बने थारो दिल से सच्चा यार…., तेरे बिन श्याम हमारा कोई नहीं…., मन मंदिर में आन विराजो…., मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरा तेरी बहुत बड़ी सकलाई रे…, आदि एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।
ध्वजा एवं अखंड ज्योत की पूजा
AD POST
ध्वजा पूजन बुधवार की सुबह 11 बजे अंजना-मनोज अग्रवाल, अंजू-नरेश सिंहानिया एवं अनिता-अमित साह ने संयुक्त रूप से किया। संध्या 8.30 बजे अखंड ज्योत की पूजा रूपा-अशोक भालोटिया (अध्यक्ष, सिंहभूम चैंबर आॅफ कामर्स) ने की। पूजा विधिवत् रूप से शिव मंदिर के पुजारी हरिकांत पांडेय एवं शिव कुमार बनर्जी ने करायी और सभी भक्तांे को रक्षा सूत्र बांधा।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण
महोत्सव का मुख्य आकर्षण क्रमशः ध्वजा पूजन, विराट शोभा (निशान) यात्रा, आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, विशाल संकीर्तन एवं नृत्य नाटिका रहा।
विशाल भंडारा आज
गुरूवार 06 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन होगा, जिसमें पांच हजार से अधिक भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगें।
इनका रहा योगदान
इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष बबलू अग्रवाल, सुभाष साह, सुरेश अग्रवाल, उमेश साह, गिरधारी लाल खेमका, कमलेश चैधरी, तुषार जिंदल, मोहित साह, पवन खेमका, श्याम संुदर मूनका, नरेश अग्रवाल, मोंटी अग्रवाल, ऋषभ मूनका, महेश अग्रवाल, अशीष खन्ना, अमित साह, राहुल चैधरी, अमन नरेड़ी, मनोज पप्पू अग्रवाल, नरेश सिंहानिया, अमन खेमका, मनीष शर्मा, विवेक अग्रवाल, शुभम देबूका, अक्षय अग्रवाल, विकास भौतिका, अशोक मोदी, ओमप्रकाश रिंगसिया, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल समेत श्याम परिवार के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More