जमशेदपुर।
भोजपुरी नवचेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित भोजपुरिया क्रिकेट लीग के ग्रूप मैच बुधवार को संपन्न हुआ। चार दिनों तक कुल 32 टीमों के बीच 16 नॉकआउट मैच खेले गए थे। 16 टीमें पराजित होकर लीग से बाहर हो चुकी हैं और विजयी 16 टीमों ने प्री-क्वार्टरफाइनल मैचों के लिए अगले दौर में प्रवेश पा लिया है। गुरुवार से प्री-क्वार्टरफाइनल के मैच खेले जाएंगे। शनिवार को फ्लडलाइट के बीच लीग के सेमीफाइनल और फ़ाइनल मैच खेले जाएंगे। बुधवार को ग्रूप-डी के चार रोमांचक मैच खेले गए। पहले मैच में नमन इलेवन और एम.एस.डी. एकादश की टीमों के बीच भिड़ंत हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए नमन इलेवन की टीम ने मोहम्मद इरफान के सर्वाधिक 26 रनों की मदद से 107 रन बनाया जबकि एमएसडी की 86 रन ही बना सकी। मनिफिट स्पोर्टिंग क्लब और शहंशाह इलेवन के बीच खेले गए ग्रूप-डी के दूसरे मैच में मनिफिट स्पॉटिंग क्लब के बल्लेबाज गोल्लू पांडेय के 35 रनों के बदौलत आठ ओवरों में 75 रनों का लक्ष्य दिया जिसे शहंशाह इलेवन ने 8 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले में गेंदबाज आनंद पाठक ने टूर्नामेंट का पहला हैट्रिक विकेट लिया। तीसरे मैच में एवरग्रीन और रौनक वारियर्स की टीमें आमने सामने हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए एवरग्रीन की टीम ने निर्धारित ओवरों में 148 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाज अश्विन कुमार ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए
छह छक्कों की मदद से महज़ 13 गेंदों में 53 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी रौनक वॉरियर्स ने तेज़ शुरुआत की लेकिन 90 रनों में पूरी टीम आउट हो गयी। रौनक वॉरियर्स के बल्लेबाज अभिजीत ने आठ गेंदों में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकें। ग्रूप की अंतिम लीग मैच बाबा स्पोर्टिंग और राइजिंग स्टार के बीच खेले गए। राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 112 रन बनाये लेकिन बाबा स्पोर्टिंगकी टीम महज़ 87 रन ही बना सकी।
● असामाजिक तत्वों ने पिच को पहुँचाया नुकसान, दो घंटें देर से शुरू हुए मुकाबले
बुधवार को खेले गए भोजपुरिया क्रिकेट लीग के ग्रूप-डी के मैच निर्धारित समय से दो घन्टें देर से शुरू हुए। असामाजिक तत्वों ने अपना हित साधने के लिए ईर्ष्या की भावना से पिच पर काफ़ी पानी गिराकर और कुरेदकर नुकसान पहुंचाया। ऐसे में मैचों का आयोजन कर पाना बिल्कुल भी संभव नहीं था। भोजपुरीया क्रिकेट लीग के आयोजकों ने क्रिकेट कोच काजल दास से मदद ली। कोच काजल दास संकट मोचक बनकर सामने आए और ज़रूरी उपाय करते हुए दो घण्टों में पिच को खेलने लायक तैयार कर दिया। ग्रूप-डी के मैचों के बाद में केबल वेलफेयर क्लब से जुड़े वरीय सदस्यों ने दुबारा पिच को दुरुस्त करने में काफ़ी मेहनत की है। ईधर अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भोजपुरीया क्रिकेट लीग के आयोजकों के द्वारा प्रशासन से शिकायत कर दी गयी है।
● गुरुवार से खेले जाएंगे प्री-क्वार्टरफाइनल के मैच
प्री-क्वार्टरफाइनल में 16 टीमों ने जगह सुनिश्चित किया है जिनके बीच आठ मैच खेले जायेंगे। गुरुवार और शुक्रवार को प्री-क्वार्टरफाइनल के मैच खेले जाएंगे। शनिवार सुबह में क्वार्टरफाइनल के मुकाबले होंगे। वहीं दूधिया रौशनी के बीच फ्लडलाईट में लीग के सेमीफाइनल और फ़ाइनल मैच पूरे होंगे।
● गुरुवार को खेले जाने वाले मैच :-
– रितिका इलेवन और राही बी.।
– आर्मी फाईटर्स और शील्ड इलेवन।
– बजरंग वॉरियर्स और शौर्य इलेवन।
– जेएसएससी और साईं स्पोर्टिंग।
आज के आयोजन में क्रिकेट कोच काजल दास, अप्पू तिवारी, जेपी सिंह, रत्नेश सिंह, गौतम दूबे, अरुण शुक्ला, रंजन सिंह, रत्नेश तिवारी, अजित कुमार, मनोज श्रीवास्तव, रौशन कुमार, राहुल कुमार, चाणक्य साह, पवन साहू, कल्लू शुक्ला, राजू , बिट्टू , सोनू शाण्डिल्य समेत अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.