बुधवार को निकलने वाली शोभा यात्रा में शामिल होंगें 1100 भक्त
जमशेदपुर। श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 31वाॅं दो दिवसीय श्री श्री श्याम महोत्सव 5-6 फरवरी बुधवार व गुरूवार को आयोजित होने जा रहा हैं। यह दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान साकची बाजार शिव मंदिर में आयोजित होगा। इसे सफल बनाने के लिए संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य लगे हुए हैं, खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। श्याम महोत्सव की सभी तैयारियां अंतिम चरण पर जोर-शोर से चल रही हैं।
इस संबंध में सोमवार को मंदिर परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संस्था के अध्यक्ष बबलू अग्रवाल और उमेश साह ने आगे बताया कि प्रथम दिन 5 फरवरी बुधवार को दोपहर 2 बजे से विराट शोभा (निशान) यात्रा निकलेगी, जिसमें 1100 से अधिक श्याम भक्त (महिला व पुरूष) शामिल होंगें। इससे पहले बुधवार को ही ध्वजा पूजन सुबह 11 बजे होगा। आलौकिक श्रृंगार संध्या 6 बजे, छप्पन भोग संध्या 6.30 बजे, अखण्ड ज्योत संध्या 8.30 बजे से शुभारंभ होगा। साथ ही विशाल संकीर्तन रात 9 बजे से प्रभू ईच्छा तक चलेगा। दूसरे दिन गुरूवार को दोपहर 12.30 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन होगा, जिसमें पांच हजार से अधिक भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगें।
भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए आमंत्रित भजन गायक जयपुर से सुरभि चतुर्वेदी और कोलकाता से कुमार दीपक शहर आ रहे हैं। स्थानीय भजन गायक कृष्णामूर्ती भी बाबा श्याम के चरणों में अपनी प्रस्तुति देंगें। संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से सुभाष साह, सुरेश अग्रवाल, गिरधारी लाल खेमका, कमलेश चैधरी, बजरंग लाल अग्रवाल, तुषार जिंदल, मोहित साह, पवन खेमका, श्याम संुदर मूनका, नरेश अग्रवाल, मोंटी अग्रवाल, ऋषभ मूनका, महेश अग्रवाल, अशीष खन्ना, अमित साह, राहुल चैधरी, अमन नरेड़ी, मनोज पप्पू अग्रवाल, नरेश सिंहानिया, अमन खेमका, मनीष शर्मा, विवेक अग्रवाल, शुभम देबूका, अक्षय अग्रवाल, विकास भौतिका आदि उपस्थित थे
Comments are closed.