जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम के लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने आज अपने चुनावी भ्रमण के दौरान मीरा रोड, बर्मामाइन्स, टाटा लाइन, गोलमुरी, छायानगर बस्ती, सोनारी, बारीडीह मार्केट, मोहरदा मेन रोड, बिरसानगर, जोन नं-4 बिरसानगर, रोड नं-28, सिदगोड़ा, बागुन नगर, जोन नं-3, बिरसा नगर इत्यादि क्षेत्रों में पदयात्रा कर क्रम संख्या-20, गैस सिलिन्डर छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाकर भय, भूख एवं भ्रष्टाचार के पर्याय बन चुके एक परिवार के लोगों को सबक सिखाने का अनुरोध किया। निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने इलाकों का दौरा करते समय स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत हुये। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग सभी लोग एक खास परिवार की तानाशाही के कारण हमेशा भय के साये में रहते हैं। इस तानाशाही परिवार के खिलाफ आजतक कोई सामने आने की हिम्मत नहीं करता था। इस पूरे इलाके में इस परिवार का भयानक आक्रांत है परंतु अब लोगों को विश्वास हो रहा है कि सरयू राय इन सभी लोगों को इस परिवार के भय से मुक्त करायेंगे। पदयात्रा के दौरान सरयू राय के समर्थन में स्थानीय लोग नारे लगा रहे थे। मौके पर सरयू राय ने कहा कि अब किसी को भी इस परिवार से डरने की कोई जरूरत नही है। वह सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करेंगे। कई बस्तियों के लोंगों ने सरयू राय से मालिकाना हक को लेकर अपनी पीड़ा बताई। सरयू राय ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर मालिकाना हक दिलाकर रहेंगे। कई इलाकों के महिलायें, बुजुर्ग एवं युवा जमशेदपुर पूर्वी के लोकप्रिय निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय को अपना प्रेम व स्नेह जताने के लिये अपने-अपने घरों से निकलकर सड़क पर खड़े हो गये थे। लोगों का उत्साह और समर्थन देख सरयू राय गदगद हो गये व समर्थकों में भी जोश उमड़ रहा था। कार्यक्रम में जदयू के पूर्व प्रत्याशी जिन्होंने सरयू राय के समर्थन में अपना नामांकन नहीं भरा।
Comments are closed.