सलमान के दमदार एक्शन को टक्कर देती फिल्म मुन्ना मवाली

90
AD POST

बेहद बोल्ड रोमांटिक सीन्स से दर्शकों के होश उड़ाने आ रही फिल्म मुन्ना मवाली
बीफाॅरयू भोजपुरी पर पहली बार धमाका मचाने आ रही फिल्म मुन्ना मवाली

देखकर दुनिया जलती है, क्योंकि इस शहर में सिर्फ और सिर्फ मुन्ना की चलती है. दुश्मन के मारे के पहले, ओकर कुंडली जानल बहुत जरूरी बा.. कीमत गुलाम के लगायिल जाला, आजाद के न.. ऐसे ही बेहतरीन डायलॉग से सजी भोजपुरी सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी यादव की सुपर एक्शन ड्रामा फिल्म मुन्ना मवाली पहली बार टेलीविजन पर तहलका मचाने आ रही है.। रवि सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपने दमदार एक्शन, जबरदस्त डायलॉग, रोमांटिक गानों, आइटम नंबर भईल जवनिया हुक्काबार जैसे उम्दा कंटेंट मिक्सचर के साथ एक सधी हुई कहानी पेश करती है.। फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इसके धमाकेदार ट्रेलर लांच के महज 2 घंटे के भीतर ही 7 लाख से अधिक व्यूज बटोरने से ही लगाया जा सकता है। फिल्म में दर्शाए गए मुन्ना के एक्शन सीन्स सलमान खान के दमदार एक्शन को पछाड़ते नजर आते हैं. साथ ही बेहतरीन डायलॉग डिलेवरी और कुछ बेहद ही बोल्ड रोमांटिक सीन्स दर्शकों के होश उड़ाने में कामयाब रहे हैं।

AD POST

फिल्म की खास बात प्रमोद प्रेमी का धमाकेदार एक्शन तो है ही साथ ही खूबसूरत अभिनेत्री अंजना सिंह के साथ उनकी कैमेस्ट्री को भी दर्शकों ने अपना खूब प्यार दिया है।ं इसके आलावा पूनम दुबे और मनोज सिंह उर्फ टाइगर ने भी प्रशंसनीय काम किया है। फिल्म मुन्ना मवाली के दमदार कैरेक्टर के साथ शुरू होती है और एक रिदम सेट करते हुए दर्शकों को आखरी तक बांधे रखती है. इसमें वो सबकुछ है जो एक फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए जरुरी होता है। अपने दर्शकों के लिए एक के बाद एक मजेदार फिल्में लेकर आ रहे बीफाॅरयू भोजपुरी ने कुछ ही समय में भोजपुरी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली है. हर शनिवार सुपरहिट एक्शन फिल्मों का प्रसारण करते हुए बीफाॅरयू भोजपुरी, पूर्वांचल राज्यों के घर घर में पहुंच गया है।

 

बीफाॅरयू भोजपुरी पर इस शनिवार 17 नवम्बर को शाम 7 बजे फिल्म मुन्ना मवाली के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का लुफ्त उठायें

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More