जमशेदपुर.
झारखंड की जनता को जो बदलाव चाहिए उसकी झलक दुमका लोकसभा सीट पर देखी गयी है। जनता परिवारवाद और बाँटने की राजनीति से ऊब चुकी है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के हवाले से जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद ने कही। जमशेदपुर में झामुमो की बदलाव यात्रा को फ़्लॉप बताते हुए अंकित आनंद ने कहा कि सौ-सौ रुपये और खस्सी-भात के प्रलोभन पर लोगों को बटोरने वाली झामुमो पार्टी बदलाव का स्वप्न देख रही है, जो हास्यास्पद है। जनता जाग चुकी है और रघुवर सरकार के विकास मॉडल पर मुहर लगा चुकी है। सूबे में डबल इंजन की सरकार ने डबल विकास किया है। खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य को झारखंड नामधारी पार्टियों ने दोहन और शोषण की राजनीति से अपनी सियासत चमकाई। ग़रीब, आदिवासियों और दलितों के दशकों तक पिछड़ेपन का कारण भी झामुमो रही। जो परिवारवाद और वंशवाद से ऊपर नहीं उठ सकी। भाजपा जिला प्रवक्ता ने कहा कि रघुवर सरकार ने झारखंड से स्कैम का कलंक मिटाया और अंत्योदय को संकल्पबद्ध है। कहा कि निश्चित ही आसन्न विधानसभा चुनाव में सूबे में बदलाव होगा। जनता झामुमो, झाविमो और कांग्रेस सरीख़े विपक्षी पार्टियों को करारा ज़वाब देकर लोकतांत्रिक बदलाव की शुरुआत करेगी। इस बदलाव की झलक बीते लोकसभा चुनाव में दुमका सीट तथा संथाल क्षेत्र में विशेष तौर पर देखने को मिली है। भाजपा जिला प्रवक्ता ने दावा किया कि आसन्न विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 65प्लस से लक्ष्य को आसानी से हासिल करेंगे।
Comments are closed.