जमशेदपुर -खड़ंगाझार में आश्वासन के बावजूद सब्जी बाज़ार घेर रही वन विभाग, भाजपा-आजसू ने जताया विरोध

76
AD POST
● सब्जी विक्रेताओं संग डीडीसी से मिल शिष्टमंडल ने लगाया सहयोग का गुहार
● सुबह ही आजसू-भाजपा नेताओं ने खड़ंगाझार बाज़ार में की थी बैठक, दोपहर बाद वन विभाग की घेराबंदी शुरू
जमशेदपुर।
आश्वासन के बावजूद खड़ंगाझार में वन विभाग सब्जी विक्रेताओं को राहत नहीं दे रही। इस आशय में सहयोग की गुहार लगाते हुए शनिवार शाम भाजपा नेताओं के नेतृत्व में सब्जी विक्रेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उप विकास आयुक्त बी.माहेश्वरी से मिला। इस विषय में लिखित निवेदन सौंपते हुए सब्जी विक्रेताओं के पक्ष में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही गयी। डीडीसी से मिलने पहुँचें नेताओं ने कहा कि वन भूमि के ही स्थान पर लेकिन दशकों से उस जगह पर दो सौ से अधिक सब्जी विक्रेता अपनी आजीविका चला रहे हैं। सब्जी बाज़ार से खड़ंगाझार, घोड़ाबंधा, राधिकानगर, बारीनगर, प्रकाशनगर, कम्फुटा बस्ती एवं सटे इलाकों में निवास करने वाली हज़ारों की आबादी आश्रित है। बाज़ार हटने से कठिनाई होगी। वहीं बताया गया कि पिछले दिनों स्थानीय नेताओं के संग सब्जी विक्रेताओं ने वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार से मुलाकात की थी। जिस दौरान डीएफओ ने आश्वस्त किया था कि अगले दो माह तक उक्त स्थान पर कोई कार्यवाई नहीं होगी एवं स्थिति यथावत रहेगी। वहीं उन्होंने इसी दरम्यान सब्जी विक्रेताओं को वैकल्पिक तलाशने के लिए भी स्पष्ट रूप से कहा था। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राहत का आश्वासन देने के बावजूद इस तरह की कार्यवाई गलत है। लिखित पत्र के साथ में अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर दो माह पूर्व जमशेदपुर अक्षेस द्वारा किये गए जाँच प्रतिवेदन भी संलग्न किया गया है। रिपोर्ट में जेएनएसी के स्तर से अनुशंसा की गयी है कि अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से वन विभाग अथवा टाटा स्टील की रिक्त भूमि मुहैया कराने के लिए अधियाचना किये जाने का सुझाव अंकित है। उप विकास आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वत किया कि वे अपने स्तर से डीएफओ से बात करेंगे तथा अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से भी जाँच रिपोर्ट माँगी जाएगी।
AD POST
● सुबह बाज़ार का दौरा भाजपा-आजसू नेताओं ने किया था दौरा
शनिवार सुबह दस बजे ही आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश दूबे, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी समेत भाजपा नेता गणेश सोलंकी, जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के अलावे जमशेदपुर प्रखंड के उप-प्रमुख अफ़ज़ाल अख़्तर, खोगेश पॉल, अशोक, मनीष तिवारी ने खड़ंगाझार बाज़ार का दौरा कर बाज़ार के सब्जी विक्रेताओं और अस्थाई दुकानदारों को आश्वस्त किया था। नेताओं ने आश्वस्त किया था कि वे मज़बूती से उनके साथ खड़े हैं। करीब एक घँटे की बैठक और दौरे के बाद तय हुआ था कि मंगलवार को धालभूम एसडीओ से मुलाकात कर समस्या के वैकल्पिक प्रबंध करने की अपील की जाएगी। इधर दोपहर क़रीब दो बजे सब्जी विक्रेता ने अपनी पहली पाली की दुकानदारी कर उठे जिसके एक घँटे के बाद ही कुछ मज़दूर बाज़ार की घेराबंदी करने लगे। मज़दूरों को स्थानीय वन रक्षक संतोष कुमार निर्देश दे रहे थे। उनसे फ़ोन पर बात करने पर बताया कि वरीय अधिकरियों द्वारा घेराबंदी पर रोक का आदेश नहीं मिला है। मौके पर ही भाजपा नेता विमल बैठा ने डीएफओ को इस आशय की सूचना देते हुए तत्काल कार्यवाई रोकने की माँग की थी। डीएफओ धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के सम्बंध में विभागीय दौरे निकले थे, इस कारण प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता विमल बैठा, अंकित आनंद, आजसू नेता अप्पू तिवारी समेत सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष बाबला राय, पंकज मिश्रा, मनोज पटेल, दिलीप गोराई समेत अन्य सब्जी विक्रेता मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More