जमशेदपुऱ।
झारखण्ड सरकार द्वारा किसानों एवं मछुआरों के कल्याण हेतु चलायी जा रही योजनाओं के तहत योग्य किसानों एवं मछुआरों को लाभ दिलाने हेतु लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
स्वयं सहायता समूहों, सखी मंडल को कृषि बैंक स्थापित करने हेतु 5 लाख का अनुदान
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2018-19 के तहत केन्द्र प्रायोजित योजना सबमिशन आॅफ एग्रीकल्चर मेकनाइजेशन के अन्तर्गत जिले में 5 कृषि उपकरण बैंक स्थापना का लक्ष्य है। इस योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लाभुकों का चयन किया गया। इस योजना अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों, सखी मंडल को कृषि बैंक स्थापित करने हेतु 5 लाख का अनुदान डीबीटी के माध्यम से दिया जाना है जिसमें लाभुकों द्वारा योजना की लागत का 20 प्रतिशत अपना अंश देय होगा जो 1,25,000 रू0 है। परियोजना लागत कुल 6,25,000 रू0 है। इस योजना के तहत चयन समिति द्वारा घाटशिला प्रखंड से एक, पटमदा प्रखंड से दो और गुड़ाबांदा से 2 लाभुकों का चयन किया गया।
90 प्रतिशत अनुदान राशि पर प्रति किसान एक पम्पसेट एवं 200 फीट पाईप
लघु एवं सीमान्त किसान, स्वयं सहायता समूह, सखी मंडल को सिंचाई हेतु 90 प्रतिशत अनुदान राशि पर सरकार द्वारा प्रति किसान एक पम्पसेट एवं 200 फीट पाईप उपलब्ध कराने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया। इस क्रम में विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से इस योजना के संबंध में प्रचार कर किसानों से आवेदन आमंत्रित किया गया। सभी प्राप्त आवेदन से कुल 600 लाभुकों का चयन किया गया।
मत्स्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रति लाभुक को 30 हजार रू0 मोटरसाईकिल क्रय हेतु प्रोत्साहन राशि
बैठक में मत्स्य प्रसार अनुसंधान एवं प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत मात्स्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु लाभुकों को प्रति लाभुक को 30 हजार रू0 मोटरसाईकिल क्रय हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान दी जाएगी। इस संबंध में मत्स्य विभाग द्वारा लाभुकों से आवेदन आमंत्रित किया गया जिसके आधार पर 3 योग्य लाभुकों का चयन समिति द्वारा किया गया।
आज की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.