जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका प्रखंड के आसनबनी में विधायक निधि से लगाये गये हाई मास्क लाईट का उदघाटन एवं आसनबनी में तालाब निर्माण का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक मेनका सरदार ने दिया. हाईमास्क लाईट का अधिष्ठान 5.45 लाख रुपये की लागत से किया गया है, जबकि तालाब का जिर्णोद्वार 5.45 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा. यहां उदघाटन एवं शिलान्यास के अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने विधायक मेनका सरदार द्वारा किया जा रहे विकास कार्य पर प्रशंसा करते हुए सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. यहां मेनका सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार विकास के प्रति कृतसंकल्पित है. इसी के तहत काम भी किया जा रहा है, जो काम सबके सामने है. उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांव मे बसती है. सरकार गांव के विकास पर पुरा जोर लगाये हुई है. सरकार के द्वारा हर तरह के विकास का काम किया जा रहा है. वर्तमान मे जहां किसानों के लिए कृषि आशिर्वाद योजना लाया गया है, वहीं बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री सुकन्या योजना लाया गया है. यह दोनो योजना अत्यंत ही लाभकारी है. इसकी प्रचार प्रसार करे और लोगों को लाभ दिलाये. इस अवसर पर भाजपा के आसनबनी मंडल अध्यक्ष संजीव भकत, विद्युत महतो, कृष्णा महाकुड़, भुदेव भकत, पंकज महाकुड़, प्रभाष बारिक, विश्वजीत दास आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.