जमशेदपुर । सांसद विद्युत वरण महतो एवं पोटका की विधायिका मेनका सरदार ने संयुक्त रूप से पोटका प्रखंड क्षेत्र में बननेवाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। इनमें राज्य संपोषित योजना के तहत हाता-मुसाबनी रोड कालिकापुर पंचायत के मानपुर नया कलभर्ट होते हुए मातकमडीह तक दो किमी पथ निर्माण (लागत-1.21 करोड़ रुपया) तथा कालिकापुर पंचायत के मानहाड़ा में विधायक निधि से मानहाड़ा चौक से कांत भकत के घर तक पीसीसी पथ निर्माण (लागत-4.14 लाख रुपया) शामिल है।
शिलन्यास के मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार विकास को लेकर गंभीर है। यही कारण है कि जिला के हर क्षेत्र में विकास का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले मे अब तक सभी महत्त्वपूर्ण सड़कों का निर्माण करा दिया गया है, जबकि कई जगहों में पुलिया का भी निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं क्षेत्र में रेल सेवा के काम भी काफी तीव्र गति से हुए है। हर गांव तक बिजली पहुंची है। जिला में बंद पड़े माइंस एवं कंपनी को भी चालू कराके लोगों को पुन: एक बार रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया गया है जिससे समग्र विकास को गति प्राप्त हो।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू, भाजपा नेता समीर महंती, पोटका मंडल अध्यक्ष संतोष भंज, विभीषण सिंह सरदार, पिंटू षाड़ंगी, संजीव भकत, निरेन भकत, अभय पदो भकत, होपना माहली, तोड़ो माहली, लक्ष्मी कालिंदी, पियुष भकत, गांधी मार्डी आदि उपस्थित थे।
यह सड़क हर्ष एसोसिएट के द्वारा निर्माण करायी जायेगी, जिसके प्रोप्राईटर राघबेंद्र हैं।
Comments are closed.