हर हर महादेव सेवा संघ का कंबल वितरण जारी ।
परमात्मा के दिखाए पथ पर चल कर काम करने से अत्यधिक उर्जा प्राप्त होती हैं-काले
जमशेदपुर।
हर हर महादेव सेवा संघ ने कंबल वितरण अभियान को जारी रखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों बागबेङा,परसुङीह,करनङीह,केबुल टाऊन हरिजन बस्ती,लालभट्टा सिदगोड़ा,नीम भट्टा बागुनहातू,बिरसानगर जोन नं 5 इन स्थानों में सैकड़ों जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया गया इस दौरान संघ के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की परमात्मा के दिखाए पथ पर चल कर जब लोग ऊंचे उदेश्य के लिए काम करते हैं तो न सिर्फ वे खुद के लिए बल्कि उस काम में हाथ बंटा रहे अन्य लोगों के लिए भी अत्यधिक उर्जा पैदा करते हैं इन्ही बातों के साथ समाजसेवी काले ने जरूरतमंदो में कंबल वितरण किया
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में बागबेङा से नीरज सिंह,रवि सिंह,अश्विनी उपाध्याय,महादेव साहू,सचिन पांडेय,युवराज सिंह,गोलू सिंह परसुङीह से पंकज सिन्हा,अमित कुमार मिश्रा,शांति देवी,मेघलाल टुडू,सुजीत,बबलू श्रीवास्तव, मनोज विश्वकर्मा,दीपू शर्मा,मुकेश महतो करनङीह से अभय कुमार चौबे,पिंटू शर्मा,अमित राज सिंह,मंगल सिंह,रोहित पांडे,विश्वनाथ मुखी,मदन दास,शंकर यादव,यशोदा देवी,अमित दास,आशीष दास,हरे राम तिवारी,शिव मुनी ओझा केबुल टाऊन से टींकू मुखी, देवांश मुखी, सागर मुखी, अरूण मुखी लालभट्टा से प्रकाश ठाकुर,अमरेंदर कुमार,पप्पु साव,धनराज प्रसाद,रंजित कुमार,वेदानंद यादव,राहुल मिश्रा बागूनहातु से अजीत दास,दीपक बागति,लक्ष्मीनारायण कालिंदी,दिलीप कालिंदी,मनीष कालिंदी,रोहित लोहार,दशरथ लोहार,विजय कालिंदी बिरसानगर से रिशु पाण्डेय,आसिश कुमार,प्रशांत कुमार,शिबू दी,रीता दी,संजीव सिंह एवं अन्य लोगों का मुख्य योगदान रहा
Comments are closed.