जमशेदपुर
मोदी सरकार देश के हर वर्ग के लिए समर्पित है इसका प्रकटीकरण आम बजट में एक बार पुनः देखने को मिला। केंद्र सरकार के विकासोन्मुखी बजट में गांव, गरीब, किसान के अलावे युवाओं, उद्योग जगत के अलावे माध्यम वर्गीय परिवारों का भी विशेष ध्यान रखा गया है जो मोदी सरकार के आर्थिक दूरदर्शिता का नतीज़ा है। बजट ग्रामीण भारत और शहरी भारत के बीच की खाई को पाटने वाला सिद्ध होगा। उक्त वक्तव्य भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए ज़ारी प्रेस-विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि झारखंड में एम्स खोलने का ऐलान स्वागत योग्य। इसमें सूबे के मुख्यमंत्री का राज्य की जनता के प्रतिबद्धता साफ़ झलकती है जिनके आग्रह को मोदी सरकार ने स्वीकृति दी। कहा कि सरकार अपने चुनावी घोषणाओं को मूर्त रूप दे रही है। बजट से विश्व के आर्थिक मानचित्र पर भारत ध्रुव की तरह चमकेगा। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु योजनाएं बनाये जाने का ऐलान ऐतिहासिक कदम है। इससे सरकारी स्कूलों का स्टैण्डर्ड उठेगा तथा शिक्षक जवाबदेह बनेंगे। वहीं राजनितिक चंदे पर मोदी सरकार के फ़ैसले से सभी दलों के फंडिंग को पारदर्शी और जवादबेह बनाने की ओर सरकार ने सख़्त कदम उठाया है। कहा की रेल बजट की घोषणाओं में भी सर्वसाधारण के हितों को ध्यान में रख महत्वपूर्ण घोषणाएं किये गए हैं ।
Comments are closed.