जमशेदपुऱ।
नट चौपाल के सातवें संस्करण में आज दिनांक २९.०१.२०१७ (रविवार) को मिस मैगी नामक नाटक का प्रदर्शन शहर के ओवियान ग्रुप ने किया.
नाटक मिस मैगी लोगों में जंक फ़ूड खाने को लेकर मची होड़ को दर्शाया; जिससे भविष्य में होने वाले दुष्प्रभाव एवं उससे उबरने का उपाय भी बताया गया. नाटक का निर्देशन शहर के युवा निर्देशक बिजय कुमार शर्मा ने किया था.
नाटक इतना प्रभावी बना था कि प्रदर्शन स्थल पर बिकने वाले कई रेहड़ियों से लोगों ने तत्काल अपने ऑर्डर को खारीज़ कर दिया और प्रदर्शन कर रहे लोगों से वादा भी किया कि भविष्य में वे बाज़ारू खान-पान को त्याग कर, घर में बनने वाले एवं पारंपरिक खाना को अपने भोजन में शामिल करेंगे.
ज्ञात हो कि नट चौपाल प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को जुबली पार्क के पूर्व गेट के सामने लगाया जाता है. नट चौपाल में शहर ही नहीं वरन पुरे झारखण्ड के कलाकार इसमें भाग लेते हैं.
नट चौपाल में विभिन्न सामाजिक मुद्दों को कलात्मक तरीक़े से पेश किया जाता है. इस चौपाल का उद्देश्य ही यह है कि कलाकारों का लोगों से सीधे – सीधे जुड़ाव.
नट चौपाल के इस सातवें संस्करण में निशान के कलाकारों सहित कलाधाम ने अपनी महती भूमिका निभाई. मौक़े पर शहर के कलाकार सह भाजपा युवा नेता श्री राकेश पाण्डेय, झारखण्ड सरकार के संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग से सम्मानित सह प्रसिद्द नाट्य निर्देशक श्री शिव लाल सागर एवं मोहम्मद निज़ाम भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन श्री श्याम कुमार के द्वारा किया गया.
Comments are closed.