जमशेदपुर।
टेल्को स्थित हुडको थीम पार्क में असंगठित मजदूरों द्वारा वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मजदूरों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां को मुख्य अथिति के तौर पर बुलाकर सम्मानित किया । ज्ञात हो पिछले दिनों टेल्को प्रबंधन द्वारा २५० मजदूरों को काम से वंचित कर दिया गया था । कांग्रेस पार्टी विजय खां के नेत्रित्व में आन्दोलन चलाकर मजदूरों को फिर से उनका हक़ दिलाया था। इस कार्यक्रम में मजदूरों ने ख़ुशी से नाच गाना कर झूमे । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय खां ने कहा कि जिले में असंगठित मजदूरों के किसी भी तरह की समस्या के निदान के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा तत्पर रहेगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवशरण सिंह, देबू चटर्जी, पी एन झा, एल बी सिंह,शफी अहमद खान, सूर्या राव, परितोष सिंह, के पी तिवारी, अनंतलाल, गोपाल यादव, अपर्णा गुहा, मो शब्बीर लाल बाबु, अमरजीतनाथ मिश्रा, अजय मिश्रा, नवीन कुमार, बबलू झा, प्रमोद मिश्रा, संजय आजाद, ब्रजेन्द्र तिवारी, रामदरश चौधरी, अवधेश सिंह, भगवान शर्मा, सुशीला पांडे,गीता सिंह, बलविंदर मंगत, मौलाना अंसार के अलावा बहुत सारे मजदुर साथी शामिल थे ।
Comments are closed.