जमशेदपुर।
जिला प्रशासन ने 25 नवम्बर के बंदी को लेकर जमशेदपुर शहर ने व्यपाक तयारी कर ली है, आठ जगहों को सुपर जॉन घोषित किया गया है , जहाँ पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी तैनात रहेंगे, वहीँ हर चौक चौराहे व सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती की जा रही है , इसके लिए शहर से बहार से भी पुलिस बल लाई गई है । जमशेदपुर के एस डी ओ सूरज कुमार के अनुसार कोई भी हुड़दंगी इस बार बंदी में बक्शे नहीं जायेंगे और उन्हीने आम जनता से अपील की है की किसी भी तरह से दिक्कत हो तो तुरंत पि सी आर को खबर करे, त्वरित कर्वी के लिए टीम तुरंत हाजीर होगी, इसके लिए जिला आरक्षी अधीक्षक ने एक बैठक कर दिशा निर्देश भी जरी किये हैं ।
Comments are closed.