जमशेदपुर-
राज्य के पंद्रहवें स्थापना दिवस के भव्य समारोह में सम्मिलित होने भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में जमशेदपुर महानगर से
50 कोच बस , 500 चार पहिया वाहन में पाँच हज़ार से अधिक कार्यकर्ताओं समेत भाजपा समर्थक मंगलवार सुबह राँची रवाना होंगे । भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने इस बाबत जानकारी देने के क्रम में बताया कि बीते कई दिनों से राज्य के स्थापना दिवस के अभिनव मौके पर राँची में आयोजित भव्य समारोह को सफ़ल बनाने तथा भगवान वीर बिरसा मुंडा समेत झारखण्ड राज्य के स्थापना में बहुमूल्य योगदान देने वाले अमर आंदोलनकारियों के प्रति सम्मान अर्पण करने हेतु ज़िले के विभिन्न मण्डलों में बैठक आयोजित कर राँची चलें के नारे के संग सफ़ल बनाने का आह्वाहन किया गया था । उन्होंने बताया कि सभी मंडलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि मंगलवार सुबह सात बजे से पूर्व पारडीह काली मंदिर के समक्ष एकत्रित होंगे जहाँ से विभिन्न मंडलों के हज़ारों भाजपाई एक साथ सड़क मार्ग से राँची कूच करेंगे । कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं वापस आने के क्रम में ज़िला भाजपा की ओर से सभी कार्यकर्ताओं के लिए उत्तम प्रबंध की गयी है ।
Comments are closed.