जमशेदपुर।
राज्य सरकार के विरोध में विपक्ष द्वारा आहूत बंदी को भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने फ़्लॉप करार देते हुए दुर्भावना से प्रेरित बताया । उन्होंने कहा कि सरकार के अभिनव योजनाएं तथा विकासोन्मुख प्रयासें सूबे के विपक्षी दलों को नागवार लग रही है । दशकों से जनता को कई मुद्दों पर मूर्ख बनाने वाली कांग्रेस , जेवीएम , जेएमएम , सरीखे दलों का मूल मुद्दा अब राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी को कमज़ोर करना मात्र है । दरअसल माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आदिवासी हितों में किये जा रहे विकास कार्यों से परेशान विपक्ष अब उद्देश्य विहीन होकर सरकार के विरुद्ध नकरात्मक शैली अपना चुका हैं तथा वोट बैंक बिगड़ने से बौखलाए सभी विपक्षी दल सरकार के विरुद्ध भ्रामक प्रचार कर रहे हैं । भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि बंदी और आगजनी कर राज्य को अस्थिर करने का यह विपक्षी षड्यंत्र है जो निंदनीय है । बंदी के बहाने ये पार्टियां न केवल सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुँचा रही हैं , अपितु आम जनमानस को भी प्रताड़ित कर रहे हैं । स्कूल , कॉलेज ,अस्पताल एवं आवश्यक सेवाओं को प्रभावित कर उन्होंने अराजकता फ़ैलाने का कार्य किया है । भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने विशवास जताया कि जनता अवश्य हीं अराजकता फैलाने वालों की पार्टियों को चिन्हित कर मौके पर वोट की चोट मारेगी । उन्होंने विपक्ष की मंशा पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि नकारत्मकता एवं भ्रामक प्रचार से राज्य में अराजकता फैलाने वाली पार्टियाँ न केवल राज्य का , अपितु जनता एवं आदिवासी वर्ग को विकास से उपेक्षित रखने का पुरज़ोर प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि विपक्ष की यह बंदी सरकार के विरुद्ध न होकर जनता एवं विशेषकर आदिवासी वर्गों के विकास के विरुद्ध सुनियोजित तरीके से की गयी है । भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने बताया कि जिस प्रकार एक क्लास में अच्छे मॉनिटर के ख़िलाफ़ उस कक्षा के उपद्रवी छात्र लामबंदी कर उसे परेशान करने के षड्यंत्र रचते हैं , उसी प्रकार रघुवर जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के विरुद्ध विपक्ष भ्रामक प्रचार कर जनता को बरगलाने की कुचेष्टा कर रही है । उन्होंने प्रशासन से माँग की है बंद के दौरान शहर में उपद्रव मचाने वालों को चिंहित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाई सुनिश्चित की जाए ।
