जमशेदपूर।
युवा जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय जी के नेतृत्व मे सोनारी निर्मल बस्ती के लोगो के उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया । प्रर्दशन के उपरांत उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौपा गया ।इस सर्दभ मे बताया जाता है कि सोनारी थाना क्षेत्र स्थित निर्मल बस्ती मे दलित बच्चो के लिए एक अस्थाई रूप से विधालय बनाया गया था। जिसे बीते मंगलवार को स्थानिय पुलिस द्वारा तोड दिया गया।इसके घटना के विरोध मे स्थानिय निर्मल बस्तिवासियो के द्वारा थाना मे विरोध प्रर्दशन किया गया। उस दौरान थाना मे मौजूद पुलिस पदाधिकारीयो ने कहा की प्रशासन के लोगो ने स्कुल नही तोडा है। आप अपनी बात उनको रखे। उसी मामले को लेकर उस स्कूल मे पढने वाले बच्चे उपायुक्त कार्यलय पहुंचकर विरोध प्रर्दशन किया। इस सर्दभ में यूवा जदयु प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय ने कहा कि यदी प्रशासन के लोग उस विधालय को नही तोड़ा तो वे कौन लोग है जो जमशेदपुर शहर मे पुलिस की वर्दी पहनकर दलित बस्तियो मे स्कुल तोड रहे है और दलित बच्चो को शिक्षा से दुर कर रहे है, जबकी झारखण्ड प्रदेश की भाजपा की सरकार दलित उतपीड़न और शिक्षा के विकास की बात करती है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के अपने शहर मे दलित बच्चो के साथ ऐसा व्यवहार सरकार की नियत पर प्रशन चिन्ह लागता है ।
कार्यक्रम मे अनिल कुमार, जितेन्द्र दुबे, पप्पु सिंह, अरूप घोष, मो० दानिश, मो० रफिक, राजीव ओझा, विकास सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, दिनेश कालींदी,राजु कालिंदी,गणेश कालिंदी,सहीत काफी संख्या मे कालिंदी समाज की महिला पुरूष उपस्थित थे।
Next Post
Comments are closed.