जमशेदपुर।


गाँधी जयंती के अवसर पर पर्यावरणीय स्वच्छता को लेकर आज दो किमी लम्बे वॉकथॉन में सैकड़ों लोगो ने सहभागिता निभाकर अपनी दिनचर्या में न्यूनतम पॉलीथीन उपयोग करने का सन्देश शहर वासियों को दिया। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश एवं प्रधान जिला न्यायाधीश बीबी मंगलमूर्ति तथा उपायुक्त अमित कुमार के आदेश पर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सुबह ७ बजे इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भिक संबोधन में प्रधान जिला जज श्री मंगलमूर्ति ने कहा कि चूंकि जमशेदपुर में जिला प्रशासन द्वारा पिछले कई दिनों से नो पॉलिथीन अभियान चलाया जा रहा है इसलिए आज के ’’स्वच्छ झारखण्ड , हरित झारखण्ड’’ विषय को लेकर आयोजित इस वाकथॉन के माध्यम से वे जमशेदपुर वासियों को यही सन्देश देना चाहते हैं कि पॉलिथीन का उपयोग बंद करने हेतु यहाँ के नागरिकों को व्यावहारिक रूप से प्रयास करना होगा। उन्होंने गाँधी जी के सिद्धान्तों एवम दर्शन पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश भी डाला। इस मौके पर उन्होंने पिछले एक माह से चलाये जा रहे नो पॉलिथीन अभियान की सराहना की।
उक्त वॉकथॉन में जिले के न्यायाधीशों में सर्व एस के चंद्रयावी, अशोक कुमार, केके झा , एमपी मिश्रा, अजीत कुमार सिंह , एसके सिंह तथा रजिस्ट्रार कमल रंजन आदि मौजूद थे। इनमें से तमाम पदाधिकारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ सम्मिलित हुए। इसके अलावा उपायुक्त श्री अमित कुमार , एसएसपी श्री अनूप टी मैथ्यू, एसडीओ सूरज कुमार, डीपीआरओ संजय कुमार, डीएसपी यातायात विवेकानंद ठाकुर , बीडीओ श्री मती पारुल सिंह, एमडी जुसको श्री आशीष माथुर, टाटा स्टील खेल प्रमुख मुकुल चौधरी , सिविल डिफेन्स के वार्डन श्री शकील अनवर , रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय सिंह, एनसीसी के कॅप्टन विजय कुमार सहित सैकड़ों लोग स्वच्छता का सन्देश लेकर जेआरडी काम्प्लेक्स से जुबली पार्क गेट नंबर एक तक पैदल चले। इस वॉकथॉन के दौरान रेड क्रॉस व एनसीसी के वॉलंटियर्स ’’पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ’’, ’’स्टॉप प्लास्टिक , बी फैंटास्टिक’’, ’’जमशेदपुर ने ठाना है , पॉलिथीन हटाना है ’’ आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। धन्यवाद् ज्ञापन उपायुक्त श्री अमित कुमार ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला जन संपर्क पदाधिकारी संजय कुमार ने किया। जुबली पार्क गेट नंबर एक पर समापन सभा में उपायुक्त श्री कुमार ने सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी से पॉलिथीन उपयोग कम से कम करने की अपील की