संवाददाता.जमशेदपुर.05 जनवरी
जमशेदपुर के मानगो के उलीङीह थाना क्षेत्र के शर्मा लाईन के आर्शीवाद नगर के रहनेवाले सुरेन्द्र सिंह की हत्या उसके आवास के समीप ही अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर दी ।इस मामले में जिला पुलिस ने तीन लोगो को पकङा है.।और वही पुलिस के द्वारा अलग अलग स्थानो में छापामारी की जा रही हैं। बताया जाता है कि मृतक बस एंजेट का काम करते थे।
कैसे हुई घटना
मानगो के उलीडीह के शर्मा लाईन के आर्शीवाद नगर के रहनेवाले सुरेद्न सिंह के घर मे रात के दस बजे कुछ लोग आए और उनके घर का दरवाजा खटखटाने लगे ।दरवाजा खटखटाने के बाद सुरेद्र सिंह के पत्नी जैसे ही दरवाजा खोली और उसी समय पीछे से सुरेद्र सिंह भी पहुँच गए.सुरेन्द्र सिह को देखते ही हमलावार सुरेन्द्र सिह को के साथ मारपीट करने लगे और उसी मे से किसी ने सुरेन्द्र सिंह को गोली मार दी ।और गोली मारने के बाद सभी वहां से फरार हो गए।गोली से घायल सुरेद्र सिंह को उनके परिजनो से ईलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल लाया जहाँ डाक्टरो ने सुरेन्द्र सिह को मृत घोषित कर दिया ।
सीटी एस पी पहुँचे घटना स्थल
मानगो के उलीडीह मे बस एंजेट सुरेन्द्र सिंह के हत्या की सुचना पर घटनास्थल सीटी एसपी एस कार्तिक घटना स्थल पहुँचे .और सारे पहलुओ से मामले की जांच की ।हालाकि उन्होने इस बारे में सिर्फ इतना कहा कि पुलिस सारे मामले मे तहकीकात कर रही हैं। और जाँच जारी है।आरोपी को पकङने के लिए टीम गठित कर दिया गया ।इस लिए शीघ्र ही सारे आरोपी पकङ लिए जाएंगे।सारे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया हैं।
वही पुलिस सुत्रो के माने से तो इस मामले में जिला पुलिस ने तीन लोगो को पकङा है.और मामले की छानबीन की जा रही हैं।
बस एंजेट का काम करते थे
सुरेन्द्र सिह जमशेदपुर के बस स्टैण्ड में एजेट का काम करते थे। वे सिंह ट्रेवल्स के अलावा बक्सर जाने वाली बस को वही देखते थे.।
Comments are closed.