ट्रेन में युवक के साथ मारपीट .रुपया छीना गया
संवाददाता,जमशेदपुर,28 दिसबंर
अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक से मारपीट कर 1500 रुपए की छिनतई कर ली गई. घायल युवक को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतार कर ईलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल ले जाया गया. बाद में उसके साथी उसे साथ लेकर चले गए.
जानकारी के मुताबिक नानक किस्कू नामक युवक अपने कुछ साथियों के साथ अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा था. उसे बहरागोड़ा जाना था. इस बीच नानक ट्रेन के अंदर टॉयलेट में गया तो कुछ युवक उसके पीछे-पीछे टॉयलेट में घुस गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट के बाद युवकों ने नानक से 1500 रुपयों की छिनतई कर ली. इसके बाद उन्होंने नानक पर चाकू से वार करने का प्रयास किया, लेकिन नानक ने हाथों से चाकू पकड़ लिया, जिससे उसके हाथ इंजर्ड हो गए. इस बीच ट्रेन रूकी और युवक उतरकर भाग निकले. बाद में नानक के साथियों ने उसका एमजीएम हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करवाया.
