,
नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने की कार्यवाई
आपत्ति जनक स्थिती मे कई प्रेमी जोङा पकङाये
संवाददाता.जमशेदपुर,14 दिसबंर
जमशेदपुर पुलिस के द्वारा नारी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा हैं।उसी के तहत डी एस पी के द्वारा जुबली पार्क का औचक निरीक्षण किया गया .निरीक्षण के द्वारा जुबली पार्क मे कई आपत्ती जनक स्थिती में प्रेमी जोङा को पकङा गया ।हालाकि पकङे गए प्रेमी जोङो को हिदायत देकर छोङ दिया गया ।
इस संर्दभ में डीएसपी जसिता करकेट्टा ने बताया कि ठंड के मौसम मे शहर के जुबली पार्क ,डिमना .और हुडको डैम मे सैलानिया की संख्या काफी वृद्दि रहती हैं.शहर के विभीन्न ईलाको से लोग पिकनीक मनाने के लिए यहाँ आते है । पुलिस को छेङखानी की घटनाओ की शिकायत काफी मिलती थी।इसी आधार पर जिला पुलिस ने एक सप्ताह के लिए नारी सुरक्षा सप्ताह मनाने की निर्णय लिया ।उन्होने कहा कि उसी आधार पर जुबली पार्क का निरीक्षण किया गया पार्क में मौजुद लोगो के शिकायत पर कई जगहो पर आपत्ती जनक स्थिती में जोङा को पकङा गया .हालाकि सभी को बॉंड भऱ कर छोङदिया गया ।