संवाददाता,जमशेदपुर,09 दिसबंर
झारखण्ड स्टेट किक्रेट एसोसिशन ने अपनी रण्जी टीम की घोषणा कर दी है । 15 खिलाङीयो की रण्जी टीम में सौरभ तिवारी को कप्तान और इशांक जग्गी को उपकप्तान बनाया गया हैं।जबकि इशान किशन को विकेट कीपर बनाया गया है,अतिरीक्त में सुब्रतो घोष को विकेट कीपर बनाया गया हैं।
टीम इस प्रकार है
1रमीज नेमात
2.सौरभ तिवारी(कप्तान)
3.ईशांक जग्गी(उपकप्तान)
4.ईशान किशन (विकेट कीपर)
5. विराट सिंह
6,कुमार देवव्रत
7.सुभ्रतो घोष
8.रितुराज सिंह
9.अजय यादव
10,शहनवाज नदीम
11,समर कादरी
12,आशीष कुमार
13.मनीष वर्धन
14.सन्नी गुप्ता
15 कोशल सिंह
Comments are closed.