.चुनाव के दिन कलश का होगा विसर्जन
.09 दिंसबर को होना है ईचागढ विधानसभा क्षेत्र मे चुनाव
सुदेश कुमार.सरायकेलाःखरसांवा ,06 दिसंबर
सरायकेलाःखरसांवा जिला के चांडिल का एक युवक झारखंड मे स्थिर सरकार के लिए माँ काली का पुजा कर रहा है वही एक दिन के लिए पुरे नौ दिन तक पुजा उस युवक के द्वारा किया जा रहा हैं.और तो और सबसे बङा बात यह है कि यह युवक पहली बार अपने मत का उपयोग भी करेगा।
बताया जाता है कि झारखंड में स्थिर सरकार के लिए ईचागढ़ विधान क्षेत्र के चौका थाना क्षेत्र के कुरली गांव निवासी 19 वर्षीय युवक राहुल पाण्डे इसवार पहली वार मतदान करने बाले है, और झारखंड में स्थायी सरकार के लिए 1 से 9 दिसंम्बर तक मां काली यज्ञ कर रहे है इस यज्ञ में बोकारो चंदनकियारी के पंडित एमडीएस शास्त्री आए है और पुरे विधी विधान के साथ पण्डित के द्वारा पुजा कराया जा रहा है । राहुल पाण्डे का कहना है कि राज्य बनने के 14 वर्ष वित जाने के बावजुद एक भी स्थिर सरकार नही बनी है। जो भी सरकार बनी वह झारखंड को लुटने के अलावा ओर कुछ नही किया। उन्होने कहा कि अव झारखंड की जनता जागरुक हो गई ओर इसवार झारखंड में एक स्थिर सरकार बनेगी। स्थिर सरकार के लिए मां काली का यंज्ञ कराया जा रहा है। सबसे बङी बात है कि 9 दिसंम्बर मंगलवार चुनाव के दिन कलश विषर्जन किया जायेगा।
राहुल पाण्डेय के द्वारा स्थिर सरकार के लिए यज्ञ करना आस पास क्षेत्रो में चर्चा का विषय बना हुआ है।